Realme GT 6T मार्केट में रनिंग फोन हे। इस स्मार्टफोन में 6.7 inch के 120Hz AMOLED डिस्प्ले आएगा। इसमें 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज विकल्प होंगे। आगे जानते हे डिटेल में इस फ़ोन के बारे में।
Realme GT 6T Specifications
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और सॉफ़्टवेयर Android 13, Realme UI 4.0 होगा। आपको इस मोबाइल में कई फीचर्स मिलेंगे। ये मोबाइल 5G कनेक्टिविटी वाला हे। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको देखने मिलेगी।
Realme GT 6T Display & Camera
इस मोबाइल में 6.7 inch का AMOLED डिस्प्ले हे, जो 120Hz रिफ्रेश रेट देगा। इसका हाई रिज़ॉल्यूशन 1080p x 2400p और शानदार रंगों की गहराई आपको स्मूथ और रियल अनुभव कराएंगी, चाहे आप गेम खेल रहे हों या वीडियो देख रहे हों। इसके केमेरा सेटअप में 64mp+8mp केमेरा और फ्रंट में 32mp का केमेरा है, जो हाई लेवल की सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए बेटर है। कुल मिलाकर, Realme GT 6T का डिस्प्ले और कैमरा सेटअप एक शानदार विज़ुअल और फोटोग्राफी अनुभव प्रदान कराता है।
Realme GT 6T Ram & Storage
इस मोबाइल में आपको 8GB/12GB RAM के साथ 128GB/256GB स्टोरेज मिल जायेगा, जो ज्यादा डाटा को स्टोर करने की सुविधा देता है। यह स्मार्टफोन माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट के बिना आएगा, लेकिन आपको आपको इसमें इन-बिल्ट स्टोरेज मिलेगा जिसमे आप अधिक डाटा स्टोर कर सकते हो।
Realme GT 6T Battery
इस मोबाइल में आपको 5000mAh की बेहतरीन बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 65W SuperDart फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। 0% से 100% तक चार्ज करने में: लगभग 60-70 मिनट का समय लगता है। और आपक इसे लम्बे समय तक बिना चार्ज के चला सकते हो। एक बार चार्ज करने पर आप 10-12 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं।
Realme GT 6T Price
ये फ़ोन 7000 रुपए सस्ता होने से आपको ₹25,000-₹35,000 तक में मिल जायेगा। फ़ोन की किम्मत स्टोरेज के हिसाब से नक्की होती हे। अगर आप ये फ़ोन खरीदना चाहते हो तो आप इसे ऑफिसियल वेबसाइट और Amazon जैसी साइट से खरीद सकते हो। मोबाइल ऑनलाइन और बैंकिंग से लोगे तो इसमें आपको बैंक की तरफ से डिस्काउंट भी मिल सकता हे।
यह भी पढ़े: सबको मात देने 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्किट में आ गया है Oppo A79 5G