POCO M6 Plus 5G: सिर्फ 13000 रूपये में 108 MP केमेरा और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन का कर रहे है लोग बेसब्री से इंतजार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

POCO M6 Plus 5G: दोस्तों आज के समय में हर किसी को एक सस्ते बजट में एक बढ़िया केमेरा और बढ़िया स्टोरेज वाला फोन लेने की उम्मीद होती है. ऐसे में POCO कम्पनी ने अपने इस 108 MP के केमेरे वाले फोन को काफी कम बजट में 1 अगस्त को लोगो के सामने लांच करने की थान ली है. और साथ ही में इस कम्पनी ने लोगो की डिमांड को ध्यान में रखते हुए और भी कई तरह के बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये गए है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

POCO M6 Plus 5G Display

बहोत ही कम बजट वाले इस फोन में आपको 6.79 inch की बड़ी साइज की LCD Screen देखने को मिलती है. और यह धांसू डिस्प्ले 1080 x 2460 pixels का रेजोलुशन प्रदान करती है. 850nits Peak Brightness वाली इस डिस्प्ले में आपको बहोत ही अच्छी तरह की क्वालिटी देखने को मिलती है. और इतना ही नहीं Punch Hole वाली इस स्टाइलिश डिस्प्ले में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.

POCO M6 Plus 5G Camera

आज के समय में सबको कम बजट वाले फोन में एक अच्छी केमेरा क्वालिटी भी चाहिए होती है, तो इस हिसाब से यह कम बजट वाले फोन में आपको 108 MP + 2 MP के दो मुख्य केमेरे दिए गए है. और सेल्फी लेने के लिए आपको इसमें 13 MP का केमेरा भी दिया गया है. यह दोनों केमेरे 1080p @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में काफी सक्षम है.

POCO M6 Plus 5G Ram & Storage

POCO M6 Plus 5G Ram & Storage
POCO M6 Plus 5G Ram & Storage

इस फोन में आपको 4GB की रेम प्रदान की गयी है, और अगर आप इसके स्टोरेज के बारे में सोच रहे है तो आपको इसमें 128 GB की स्टोरेज मिल जाती है जिस से आपको आपके गैलरी के वीडियो और फोटो का संग्रह करने में कोई दिक्क्त नहीं होती है. और एक और खुशखबरी है की अगर आप मेमोरी कार्ड लगा के अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ावा देना चाहते है तो आपको इस कम बजट के फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है.

POCO M6 Plus 5G Battery

इतने सारे बढ़िया फीचर्स वाले फोन में POCO ने अपनी और से इसके बेटरी में भी कोई कसर है, 33W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी के साथ इसमें आपको ज़्यादा देर तक चलनेवाली 5030 mAh की बेटरी दी हुयी है. जिस से यह फोन को अगर आप सिंगल चार्ज करते है तो इसकी बेटरी कम से कम आपको दो दिनों तक फोन को इस्तेमाल करने का आनंद देती है।

POCO M6 Plus 5G Price

दोस्तों तगड़े फीचर वाला यह फोन आपको भारत के मोबाइल बाजार में 1 अगस्त को सारी ऑनलाइन वेबसाइट पर खरीदने के लिए मिल जायेगा. और इसकी कीमत की बात करे तो यह फोन आपको करीब 13999 रूपये के आसपास देखने को मिल जायेगा. और जैसा की आप सबको पता है की कोई भी कम्पनी अपने नए फोन को बेचने के साथ कई प्रकार के ऑफर प्रदान करती है। तो आप खरीदते समय इन ऑफर्स का लाभ प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े: डैशिंग स्टाइलिश लुक के साथ आ रहा है Samsung Galaxy Z Fold 7, 45W फ़ास्ट चार्जिंग और 50 MP केमेरा जैसे कई सारे फीचर्स

Leave a Comment