दोस्तों अगर आप इस अगस्त के महीने में स्टाइलिश लुक के साथ साथ अच्छे फीचर वाले फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो iQOO कम्पनी ने हाल ही में अपने 50 MP केमेरा वाले फोन को लांच करने की घोषणा की है. इस iQOO Z9s Pro 5G में आपको 44W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी के साथ Snapdragon का धांसू प्रोसेसर भी मिल जाता है. आइये जानते है इसके और भी फीचर्स और कीमत के बारे में.
iQOO Z9s Pro 5G Specifications
अगर आप इस फोन के प्रोसेसर के बारे में सोच रहे है तो आपको इसमें Snapdragon 7 Gen3 वाला 2.63 GHz का Octa Core का प्रोसेसर मिल जाता है, जिस से आपके फोन को हिट और लोडिंग होने की चिंता से छुटकारा मिल जाता है. Dual Sim वाले इस फोन में आपको 3G, 4G, 5G, VoLTE और Wi-Fi कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की गयी है.
iQOO Z9s Pro 5G Display
एक डैम झकास लुक वाली 6.7 inches की डिस्प्ले में आपको 1080 x 2400 px का रेजोलुशन दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहनेवाला है और Punch Hole Display से आपके फोन को एक आकर्षक लुक देखने को मिल जाता है. 2000nits Brightness के साथ कम्पनी ने डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए DT-Star2 Plus Glass Protection भी इस्तेमाल किया है.
iQOO Z9s Pro 5G Camera
iQOO के इस फोन में आपको 50 MP + 2 MP के दो मुख्य केमेरा मिल जाते है जो आपको 1080p @ 60 fps की FHD क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम दिखे देते है. और कम्पनी ने इसमें 32 MP का Sony IMX882 वाला सेल्फी केमेरा प्रदान किया है जिस से आप एक आकर्षक सेल्फी लेने में भी सक्षम होंगे।
iQOO Z9s Pro 5G Ram & Storage
कम्पनी ने अपने इस फोन में 8 GB RAM के साथ साथ एक्स्ट्रा 8 GB Virtual रेम भी दी हुयी है, जिस से टोटल 16GB रेम के साथ आपके फ़ोन की स्पीड में वृद्धि हो जाती है. और 128 GB की स्टोरेज के साथ अगर आपको स्टोरेज कम लगती है तो कम्पनी ने अलग से 1 TB तक के मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट भी दिया हुवा है.
iQOO Z9s Pro 5G Battery
डैशिंग लुक के साथ इस फोन में आपको USB-C वाले चार्जिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा, सबसे फ़ास्ट 44W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी देकर कम्पनी ने इस फोन को मार्किट में लांच करने को घोषणा कर कर सब की सांसो को रोक दिया है.
iQOO Z9s Pro 5G Price & Launch Date
कम्पनी ने फ़िलहाल इसके फाइनल लांच तारीख की जानकारी की घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर इसके कीमत की बात करे तो यह फोन करीब 19,999 रूपये में आपको Amazon, फ्लिपकार्ट इत्यादि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर खरीदने को मिल जायेगा।
यह जरूर पढ़े: OnePlus, Vivo को मात देने आया Oppo A2 5G फोन, बिल्कुल आपके बजेट में मिल रहा है तगड़ी केमेरा क्वालिटी