दोस्तों Honor कम्पनी अपने डैशिंग लुक वाले फोन के लिए भारत में हमेशा चर्चा का विषय रहती है, और लोग इसके तगड़े लुक वाले नए नए फोन का बेसब्री से इंतजार करते है. ऐसे में कम्पनी ने हाल ही में अपने इस 180 MP केमेरा वाले Honor Magic 6 Pro 5G को भारत में लांच करने लोगो का इंतजार ख़त्म कर दिया है. 80W के फ़ास्ट चार्जिंग वाले इस फोन में और भी कई सारे तगड़े फीचर्स प्रदान किये है जिसे हमने निचे विस्तार बताया है.
Honor Magic 6 Pro 5G Specifications
Dual SIM वाले Honor के इस फोन में आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, और Snapdragon 8 Gen 3 के Octa-core प्रोसेसर से इस फोन में आपको एकदम स्मूथ तरिके से काम करने की उम्मीद मिलती है. इस फोन में आपको Adreno 750 का GPU भी प्रदान किया गया है जो अपने आप में एक खास बात बन जाती है.
Honor Magic 6 Pro 5G Display
अगर हम बात करे इसके डिस्प्ले की तो आपको इसमें LTPO OLED का 6.8 inches का डैशिंग डिस्प्ले मिल जाता है, 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस डिस्प्ले में आपको 1600 nits की तगड़ी ब्राइटनेस मिल जाती है. 1280 x 2800 pixels के रेजोलुशन के साथ आप इसमें फुल HD वीडियो और फोटो को देखने का आनंद उठा सकते है.
Honor Magic 6 Pro 5G Camera
केमेरे के मामले में Honor की कम्पनी हमेशा आगे रहती है, और इसी बजह से आपको इसमें 50 MP का wide, 180 MP का periscope telephoto और 50 MP का ultrawide के तीन मुख्य केमेरा LED flash के साथ मिल जाते है, जिसमे आप panorama का आनंद भी ले सकते है. सेल्फी के लिए कपंनी ने इसमें 50 MP का wide केमेरा प्रदान किया है.
Honor Magic 6 Pro 5G Ram & Storage
इस फोन में आपक रेम और स्टोरेज के कई सारे वैरिएंट देखने को मिल जाते है, जैसे की 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM और 1TB 16GB RAM तक के वैरिएंट आपको देखने को मिल जाते है, और इन सब वैरिएंट के कीमत अपने अपने हिसाब से आप खरीदते टाइम देख सकते है.
Honor Magic 6 Pro 5G Battery
Honor ने अपने इस फोन में बेटरी की समस्या को ध्यान में रखते हुए 80W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5600 mAh की एक धांसू बेटरी भी दी हुयी है, और यदि आप wireless चार्जिंग का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसमें 66W के फ़ास्ट चार्जिंग वाला wireless चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है।
Honor Magic 6 Pro 5G Price
यह फोन आपको Amazon या फिर Flipkart जैसी कई सारी शॉपिंग की वेबसाइट पर खरीदने को मिल जाता है, इसकी शुरुआती कीमत आपको 89,999 रूपये के करीब देखने को मिल जाती है. फिर जैसे आप वैरिएंट सेलेक्ट करते है वैसे आपको कीमत में चेंज देखने को मिल जाता है. और जैसा की आपको पता है यदि आप खरीदते समय ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान का विकल्प चुनते है तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी प्राप्त हो सकता है.
यह भी पढ़िए: लीजिए हो गया सस्ता Motorola G85 5G, इंतेजार मत कीजिए वरना बढ़ जाएगी कीमत, तुरंत कीजिए बुक