हेलो नमस्कार दोस्तों, जैसा की आपको पता होगा की Boat की कम्पनी भारत में सस्ते और नाते फीचर्स प्रदान करने वाली कम्पनी मानी जाती है. ऐसे माँ आज हम आपके लिए हमारे इस लेख में एक ऐसे boAt Airdopes 280 ANC के बारे में बताने जा रहे है जो आपको बहोत ही कम बजट में 32dB तक का ANC मोड़ प्रदान करता है. और इतना ही नहीं एक दमदार बेटरी बैकअप वाले इस बड्स में और भी कई तरह की खासियत है आइये हम आपको बताते है.
boAt Airdopes 280 ANC Features
इस बढ़िया प्रकार के ANC मोड़ वाले बड्स में आपको 5.3 वाला ब्लूटूथ का 10 मीटर तक का रेंज मिल जाता है. Quad Mic वाले इस बड्स में आप Voice Assistant का भी भरपूर इस्तेमाल कर सकते है। ये बड्स Water Resistant आते है जिस से आपको पानी में भीगने की चिंता भी नहीं रहती. Touch कंट्रोल वाले इस बड्स में आप अपने कॉल को उठा सकते है या फि आप रिजेक्ट भी कर सकते है. LED Indicator वाले इस बड्स में आपको एक स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है.
boAt Airdopes 280 ANC Sound
अगर हम बात करे Boat के इस बड्स के साउंड की तो म्यूजिक सुनने वाले लोगो के लिए ये बड्स बहोत ही फायदेमंद साबित हो रहे है, क्यूंकि कम्पनी ने इस बड्स में Deep Bass दिया हुवा है. जिस से आप एक क्लियर और बेहतरीन म्यूजिक सुन सकते है. 13 mm के Dynamic Driver Type वाले इस बड्स में boAt signature sound का एक्स्ट्रा फीचर आपको प्रदान किया गया है.
boAt Airdopes 280 ANC Battery
Lithium Polymer बेटरी वाले इस बड्स में आपको 60 घंटे तक का बेटरी बैकअप मिलता है. और अगर आप ANC मोड़ को चालू रखते है तो आपको इसकी बेटरी 40 घंटे तक चलने को दिख जाती है. और इसके Case को आप करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज करके आपने बड्स को इस्तेमाल करने का आनंद उठा सकते है.
boAt Airdopes 280 ANC Price
इस बड्स में आपको Boat कम्पनी की और से 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट की वारंटी मिल जाती है. और जैसा की हमने आपको पहले बताया हे की ये बढ़िया फीचर्स वाले बड्स आपको Amazon की वेबसाइट पर 1399 रूपये में मिल जाते है. और ऑनलाइन भुगतान करने पर आपको और भी डिस्काउंट मिल सकता है.