क्या जुड़ेगा Starlink के साथ BSNL Network? देखिये Jio, Airtel, और Vodafone की हालत ख़राब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BSNL Network: दोस्तों हाल ही में मिल रही खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में कहा की जिस BSNL को आपने तबाह करके छोड़ा था वो BSNL आज आनेवाले दिनों में 4G, 5G और 6G में अपना कदम रखने जा रहा है. इसका मतलब अब BSNL मेड इन इंडिया बनने जा रहा है. इसके बाद Jio, Airtel और Vodafone जैसी कई कम्पनियो ने अपना माथा पकड़ लिया है. और BSNL ने मानो तहलका मचा दिया है.

दोस्तों हम सब जानते है हाल ही में हुए मोबाइल सिम की कम्पनियो के कीमतों में हुए बढ़ावे की बजह से हर कोई परेशांन है. सबके लिए रिचार्ज करवाना एक मुश्किल सा लग रहा है. तो ऐसे में एक खबर सामने आयी है की BSNL Network अब Starlink के साथ 4G, 5G और 6G की दुनिया में अपना कदम रखने जा रही है. क्यूंकि अब BSNL के साथ साथ भारत सरकार ने भी अपनी कमर कास ली है.

आखिर क्या करेगा BSNL Network Starlink के साथ?

बताया जा रहा है की BSNL Network अब जानीमानी कम्पनी Starlink के साथ मिलकर भारत के कोने कोने में देता की क्रांति लाने जा रहा है. BSNL और Starlink ये दोनों ने मिलकर एक ऐसा प्लान बनाया है जिसे देखकर Jio, Airtel और Vodafone की साँस रूकती हुयी नजर आ रही है. ये बात सामने आ रही है की Jio कम्पनी BSNL और Starlink दोनों को एक साथ काम न करने के लिए बहोत प्रयास किये लेकिन Jio की भारत सरकार के सामने एक न चली और आखिर में ये दोनों ने साथ में काम करने का फैसला कर ही लिया.

और इसके बाद BSNL को Starlink के साथ कम्युनिकेशन्स करके इंटरनेट का डेटा प्रोवाइड करने के लाइसेंस मिल चूका है. जिस से यह साबित हो गया है की Jio को BSNL की और से सीधी टक्कर मिलने जा रही है. दोस्तों आपको पता नहीं होगा Starlink को यह लाइसेंस मिलने के लिए 2 साल का इंतजार करना पड़ा. और इस लाइसेंस को दिलाने में रतन टाटा का बहोत बड़ा योगदान रहा है.

BSNL Network
BSNL Network

अगर BSNL, TATA और Starlink ये तीनो कम्पनिया साथ में मिलकर काम करेगी तो इन्हे भारत में किसी भी जगह पर टावर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. क्यूंकि ये लोग सेटेलाइट के द्वारा भारत में कोने कोने में इंटरनेट पहोचने में सक्षम होंगे. और यह ट्रिक Jio, Airtel और Vodafone जैसी कम्पनियो से कई गुना सस्ता होगा. और इसी बात को लेकर Jio, Airtel और Vodafone की नींद हराम हो गयी है. और इस बात से मुकेश अम्बानी भी अपने हाथ पांव लगा रहे है की उन्हें भी सेटेलाइट की कोई ऐसी कम्पनी मिल जाये तो वे भी सेटेलाइट द्वारा अपने नेटवर्क को बढ़ावा दे सके.

BSNL Network
BSNL Network

सब जानते है की BSNL Network की और भारत सरकार की शुरुआत से ही एक अच्छी साझेदारी रही है और इसी बात से BSNL Network को भारत सरकार का पूरा समर्थन है. और अब तो TATA भी इनके साथ है. तो इस हिसाब से अब यह तीनो कम्पनिया Starlink, TATA और BSNL साथ मिल चुकी है और जल्दी अपने नए आधे दाम वाले रिचार्ज प्लान को लेकर मार्किट में आ सकते है.

Starlink किसी कम्पनी है?

दोस्तों हम आपको बता दे की Starlink एक स्पेस कम्पनी है और इसके निर्माता दुनिया के जानेमाने Elon Musk है. तो यु कहा जाये तो अब Elon Musk की यह कम्पनी भारत सरकार के साथ मिलके कुछ नया कमाल करने जा रही है. इस बात से अब BSNL का काम और भी आसान हो जायेगा. भारत की जनता को अपना गुलाम समझने वाली इस Jio, Airtel और Vodafone कम्पनियो को अब अपने उपयोगकर्ता को खोने का समय आ सकता है.

यह भी पढ़े: Jio Prepaid Recharge Offer: बम्पर ऑफर सिर्फ 899 रूपये का रिचार्ज और पुरे एक साल तक कीजिये इस्तेमाल

Leave a Comment