सिर्फ 20,000 में गेमिंग के लिए आ गया है CMF Phone 1, 5000mAh की बेटरी के साथ धमाल मचा रहा है यह 5G फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

CMF Phone 1 : अगर आप गेम खेलने के शौखिन है और आप एक सस्ते बजट में एक बढ़िया फीचर वाला गेमिंग फोन की तलाश कर रहे है तो आज हम इस लेख में आपके लिए एक ऐसा फोन लेकर आये है जिसमे आपको 5000 mAh की बेटरी के साथ साथ एक बेहतरीन डिज़ाइन वाला फोन मिलता है. जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है CMF Phone 1 की जिसमे आपको 500 nits की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो गेम खेलने के लिए बहोत ही बढ़िया होती है.

CMF Phone 1 Specifications

इस तगड़े फीचर वाले गेमिंग फोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) वाला Octa-core का प्रोसेसर मिलता है. जो गेम खेलने वाले लोगो के लिए बहोत ही बढ़िया होता है जिस से आपका फोन ज़्यादा हिट भी नहीं लेता। और इतना ही नहीं आपको इस में 33W के चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी भी मिलती है. जिस से आप एक लम्बे समय तक अपने गेम खेलने का या फिर मूवी देखने का आनंद ले सकते है.

CMF Phone 1 Display & Camera

CMF Phone 1 Display
CMF Phone 1 Display

6.67 inches की AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको 500 nits की ब्राइटनेस मिलती है. जिस से आप कितनी भी रोशनी में आपके फोन की डिस्प्ले को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. आपको इसमें 1080 x 2400 pixels का Resolution प्रदान किया गया है तो अपने आप में एक बड़ी बात होती है.

इस धांसू फोन में आपको 50 MP का MAIN CAMERA और 2 MP का depth केमेरा ऐसे करके टोटल दो केमेरे दिए गए है. LED flash के साथ आप इसमें panorama भी इस्तेमाल कर सकते है. और अगर आप सेल्फी लेना चाहते है तो आपको इसमें 16 MP का सेल्फी केमेरा भी मिल जाता है. जो 1080p@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी काफी सक्षम है.

CMF Phone 1 Ram & Storage

इस CMF के फोन में आपको रेम और स्टोरेज के अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है जैसे की, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM और 256GB 8GB RAM ऐसे करके आपको इसमें टोटल तीन वैरिएंट मिलते है. हालाँकि सारे वैरिएंट के कीमत में थोड़ा बहोत फर्क हो सकता है जो आप खरीदते समय देख सकते है.

CMF Phone 1 Price

इस फोन की कीमत आपको ऑनलाइन बाजार में लगभग 19,999 रूपये के करीब देखने को मिल जाती है. और अगर आप ऑनलाइन भुगतान करते है तो आपको और भी 2500 रूपये तक का बम्पर डिस्काउंट भी मिल जायेगा. अगर आप इस बढ़िया और तगड़े लुक वाले फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आप इसे Amazon की वेबसाइट पर से आसानी खरीद सकते है.

यह भी पढ़े: 12 GB रेम और 50MP के केमेरा वाले OnePlus Ace 3 Pro ने धूम मचाई, 6100 mAh की बेटरी के साथ और भी कई सारे फीचर्स

Leave a Comment