8.0 inch और Foldable डिस्प्ले के Google लाया है आधुनिक टेक्नोलॉजी का फ़ोन Google Pixel 9 Pro Fold

Google Pixel 9 Pro Fold फ़ोन को लॉन्च करके गूगल बढ़ा रहा है टेक्नोलॉजी को आगे। आपको ये फ़ोन फोल्डेबल मिलेगा। जिसे आप फोल्ड करके स्क्रीन को बड़ा या छोटा कर सकते हो। इसमें आपको 6.24 inch की आउटर डिस्प्ले और 8.0 inch की इनर डिस्प्ले मिलेगी। कैमरा में 48MP का मेइन कैमरा है। आपको इस फ़ोन में कई नए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Google Pixel 9 Pro Fold Specifications

इस फ़ोन में आपको 6.24 inch की आउटर डिस्प्ले और 8.0 inch की इनर डिस्प्ले AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस फ़ोन को AI के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये फ़ोन Google Tensor G4 प्रोसेसर पर चलेगा। इस फ़ोन में 48 MP का कैमरा मिलेगा। और 12GB/16GB RAM मिलेगा।

Google Pixel 9 Pro Fold Display & Camera

इस फ़ोन में 6.24 inch की आउटर डिस्प्ले और 8.0 inch की इनर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जिसमे 2,152 x 2,076 px का रेजोल्यूशन मिलेगा। 1,600 nits की HDR brightness मिलेगी। 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। जो आपको शानदार परफॉरमेंस देगा। इस फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP main camera, 10.5MP ultrawide snapper और 10.8MP telephoto sensor कैमरा मिल जाता है। और सेल्फी कैमरा भी 12MP का मिल जाता है। जिसमे आप शानदार सेल्फी ले सकते हो।

Google Pixel 9 Pro Fold RAM & Storage

इस फ़ोन में आपको 12GB/16GB RAM मिल जायेगा। अगर इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें लगभग 256GB/512GB और 1TB तक का स्टोरेज मिल सकता है । जिसमे आप बड़ी फाइल या ऐप को आसानी से स्टोर कर सको। आप वीडियो और गेमिंग को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हो। आपको इस फ़ोन में 5000 mAh की बेटरी मिल जायेगी।

Google Pixel 9 Pro Fold Price

इस फ़ोन की किंमत लगभग Rs.1,70,000 के आसपास में होगी। अभी इस फ़ोन की किंमत बहार नहीं आयी है, पर इस फ़ोन की प्रॉपर किंमत फ़ोन के लॉन्च होने पर पता चल जाएगी। आप इसके बारे में गूगल वेबसाइट या कोई ई-कॉमर्स की वेबसाइट पे देख सकते हो।

यह जरूर पढ़े: हर पल को कैप्चर करें Poco M6 Plus 5G के 108 MP कैमरा की खूबसूरती के साथ

Leave a Comment

Exit mobile version