आज हम आपके लिए 512GB स्टोरेज वाला Honor कम्पनी का एक ऐसा फोन लेकर आये है जिसमे आपको सिर्फ 15 मिनिट में फुल फोन चार्ज करने का मौका मिल जाता है. है दोस्तों हम बात कर रहे है Honor 200 Pro की जिसमे आपको 100W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी मिल जाती है. यह फोन बहोत जल्दी भारतीय बाजार में अपना कदम रखने जा रहा है लेकिन इस से पहले हम आपको इसके कीमत और फीचर्स के बारे में हमारे इस लेख में बताने जा रहे है.
Honor 200 Pro Specifications
Honor कम्पनी ने अपने इस तगड़े फोन में Qualcomm Snapdragon का 8s Gen 3 वाला Octa core का प्रोसेसर प्रदान किया है. जिसका Architecture 64 bit का रहनेवाला है. अगर हम इस फोन के Graphics की बात करे तो आपको इसमें Adreno 735 का ग्राफ़िक्स मिल जाता है जो आपके फोन की कलर क्वालिटी को कई गुना बढ़ावा देता है. और गेमिंग खेलनेवाले लोगो के लिए ये बहोत ही बढ़िया साबित होता है. आइये जानते है और भी कई प्रकार के धांसू फीचर्स के बारे में.
Honor 200 Pro Display & Camera
इस फोन में आपको 6.78 inches की 17.22 cm की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो आपको बड़े आसानी से इस्तेमाल करने का आनंद देती है. 1224×2700 px के Resolution वाली इस डिस्प्ले में आपको Pixel Density 437 ppi तक की मिलती है. punch-hole display के साथ इस फोन की डिस्प्ले के लुक को चार चाँद लग जाते है. इस डिस्प्ले का Refresh Rate करीब 120 Hz का रहनेवाला है. 4000 nits की Peak Brightness के साथ आपको किसी भी मूवी या गेम खेलने में एक अच्छा अनुभव मिलता है.
इस तगड़े फीचर वाले फोन में आपको Triple केमेरा का सेटअप दिया गया है, जिसमे 50 MP का Wide Angle, 12 MP का Ultra-Wide Angle और 50 MP का Telephoto Camera मिलता है. Autofocus के साथ इसमें आपको LED Flash भी दिया गया है. इसमें आप 3840×2160 @ 30 fps तक की बढ़िया क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. और अगर हम सेल्फी केमेरा की बात करे तो कम्पनी ने इसमें सेल्फी के लिए Dual केमेरा का सेटअप दिया है. जो 50 MP का Wide Angle केमेरा रहेनेवाला है, और फ्रंट केमेरा के माध्यम से भी आप 3840×2160 @ 30 fps तक की HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
Honor 200 Pro Ram & Storage
Honor की टीम की और से इस फोन में लोगो की डिमांड को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको 512GB की स्टोरेज के साथ साथ 12GB की फ़ास्ट चलनेवाली रेम प्रदान की गयी है. जो आपके फोन की स्पीड को 10 गुना बढ़ा देती है। और सबसे खास बात यह है की इस फोन में आपको USB OTG का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जिस से आप किसी भी पेन ड्राइव को अपने फोन के साथ कनेक्ट करके अपने डेटा को संग्रह कर सकते है.
Honor 200 Pro Battery
इस बढ़िया फीचर वाले फोन में आपको सिर्फ 15 minutes में आपके फोन को 50% चार्ज कर देने वाली 100W की बेटरी प्रदान की गयी है. 5200 mAh की बेटरी Silicon Carbon से बनायीं गयी है जो आज कल बार बार फोन के हिट की बजह से बेटरी ब्लास्ट होने की सम्भावना से आपको छुटकारा दिलाती है. और साथ ही में इस फोन में आपको Wireless Charging का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा.
Honor 200 Pro Price
फ़िलहाल हमें मिल रही जानकारी के अनुसार इस फोन की लगभग कीमत हमारे पास आयी है जो करीब 57,999 रूपये के आसपास रहनेवाली है. जैसे ही यहाँ फोन भारतीय बाजार में लांच हो जायेगा तो हम हमारे इस वेबसाइट पर आपको बता देंगे. और लांच होने के बाद आप इस फोन को ऑनलाइन वेबसाइट जैसे की Amazon पर से आसानी से खरीद सकते है.
यह भी पढ़िए: सिर्फ 20,000 में गेमिंग के लिए आ गया है CMF Phone 1, 5000mAh की बेटरी के साथ धमाल मचा रहा है यह 5G फोन