50MP केमेरा की दमदार क्वालिटी और 8GB रेम मात्र 7,999 रूपये में, 256GB की स्टोरेज वाले Infinix Hot 40i फोन में है कमाल के फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Infinix Hot 40i: अगर आप सेल्फी के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो मात्र 7,999 रूपये में मिलनेवाले Infinix Hot 40i में आपको 32 MP की तगड़ी क्वालिटी वाला सेल्फी केमेरा मिल जाता है, इतना ही नहीं कम्पनी ने अपने इस फोन में बेटरी की समस्या को ध्यान में रखते हुए 5000 mAh की दमदार बेटरी के साथ साथ 256 GB स्टोरेज जैसे और भी कई सारे फीचर्स प्रदान किये है.

Infinix Hot 40i Specifications

सबसे पहले बात करे इसके प्रोसेसर की तो कम्पनी ने इसमें Unisoc T606 का 64 bit वाला Octa core प्रोसेसर दिया हुवा है, Mali-G57 के Graphics वाले इस फोन की डिस्प्ले में आपको एक तगड़ी और हाई क्वालिटी भी देखने को मिल जाती है.

इस फोन में आपको LPDDR4X की 8 GB रेम के साथ 256GB की बड़ी स्टोरेज मिल जाती है, और इसके साथ आपको 1TB तक के मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिस से आप अपने फोन के डाटा को बड़ी स्टोरेज के साथ आराम से संग्रह करके रख सकते है.

Infinix Hot 40i Display

डिस्प्ले की बात करे तो 720×1612 px के रेजोलुशन वाली 6.6 inches की IPS LCD स्क्रीन वाली डिस्प्ले मिलती है, जिसकी Pixel Density आपको करीब 267 ppi की मिल जाती है. 480 nits की ब्राइटनेस वाली इस डिस्प्ले में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है.

Infinix Hot 40i Camera

इसमें आपको 50 MP का Wide Angle प्राइमरी केमेरा देखने को मिलता है जिसके साथ आपको 0.08 MP का लेंस वाला केमेरा मिलके टोटल दो मुख्य केमेरा दिए जाते है. जिसमे आप Digital Zoom, Auto Flash और Touch to focus जैसे फीचर का आनंद उठा सकते है. सेल्फी के दीवानो के लिए यह कम बजट वाला फोन वरदान साबित हो रहा है क्यूंकि इसमें आपको 32 MP का Wide Angle वाला तगड़ा फ्रंट केमेरा दिया गया है.

Infinix Hot 40i Battery

Infinix Hot 40i Battery
Infinix Hot 40i Battery

बेटरी के मामले में भी Infinix कम्पनी ने 18W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी दी है, जिसे आप सिंगल चार्ज करने पर कम से कम दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है. USB Type-C के पोर्ट के साथ आप इसमें Quick Charging कर सकते है.

Infinix Hot 40i Price

यह फोन आपको Amazon की वेबसाइट पर खरीदने को मिल जाता है, जहा पर आपको Starlit Black कलर का एक ही ऑप्शन दिया गया है. वह पर इसकी कीमत 8,299 रूपये बताई गयी है लेकिन अगर आप ऑनलाइन भुगतान करके इसको खरीदते है तो आपको एक्स्ट्रा 999 रूपये का डिस्काउंट तुरंत दिया जाता है जिस से आपके फोन की कीमत सिर्फ 7,299 रूपये रह जाती है.

यह जरूर पढ़े: मात्र 8,999 में सब कम्पनी का घमंड तोड़ने आया Itel P55 5G, 6.6 inches की डिस्प्ले वाले इस फोन में मिल रही है 5000 mAh की तगड़ी बेटरी

Leave a Comment