Infinix Note 40 5G: तगड़े लुक के साथ धूम मचा रहा है Infinix का यह स्मार्टफोन

भारत में मोबाइल बाजार में अपनी जगह कायम करते हुए नजर आ रहा है Infinix का यह Infinix Note 40 5G फोन 5000 mAh की बेटरी वाला. Octa-core के प्रोसेसर वाले इस फोन में आपको AMOLED डिस्प्लै के साथ साथ मिलते है और भी कई सारे फीचर्स. जो हमने हमारे इस लेख में विस्तार से बताये है.

Infinix Note 40 5G Specifications

जैसा की आज कल की युवा पीढ़ी नया फोन खरीदने से पहले सबसे पहले कम बजट में एक अच्छी Ram और डिस्प्लै के साथ साथ बेटरी का भी ध्यान रखता है. तो Infinix ने इसमें 8GB RAM और 256GB की Storage वाले इस फोन में कम बजट के साथ एक अच्छीपावरफुल और दमदार बेटरी भी दी हुयी है.

Infinix Note 40 5G Display

Infinix Note 40 5G Display

Infinix के इस फोन में आपको 6.78 inches की बढ़िया क्वालिटी की डिस्प्लै के साथ साथ कितनी भी धुप में साफ दिखे देनेवाली AMOLED डिस्प्लै भी प्रदान की है. 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली यह डिस्प्लै को आप स्मूथ तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो. 1080 x 2436 pixels वाली इस डिस्प्लै में कितनी भी हाई क्वालिटी वाली वीडियो और फोटो को आप बिना कोई दिक्क्त से साफ़ साफ़ देख सकते है.

Infinix Note 40 5G Camera

Infinix Note 40 5G Camera

कम बजट वाले इस फोन में सबसे खास बात इसके केमेरा की है, क्यूंकि इसमें 108 MP का जबरदस्त केमेरा प्रदान किया गया है. और इसके साथ ही 2 MP के दो और केमेरे भी दिए हुए है. जो आपकी एक अच्छी फोटो लेने के शोख को पूरा करने में सक्षम हो जाता है. 32 MP के Selfie केमेरा Dual-LED flash के साथ दिया हुवा है जिस से आप रात में भी एक बढ़िया क्वालिटी की Selfie ले सकते है.

Infinix Note 40 5G Ram & Storage

Infinix Note 40 5G Ram & Storage

20,000 रूपये के अंदर मिलनेवाले इस Infinix के फोन में आपको 8GB RAM और 12GB RAM ऐसे करके दो वैरिएंट मिल जाते है. जिसके कीमत को आप Amazon, Flipkart जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाके चेक कर सकते है.

Infinix Note 40 5G Battery

Infinix Note 40 5G Battery

33W wired वाला फ़ास्ट चार्जिंग के साथ साथ आपको इसमें 15W wireless चार्जिंग वाला फीचर भी मिल जाता है. और इसकी दमदार बेटरी 5000 mAh है जिसे आप बड़े आसानी से 36 घंटे तक के समय तक चला सकते है.

Infinix Note 40 5G Price in India

यह फोन आपको Flipkart को ऑफिसियल वेबसाइट पर 19,999 रूपये के आसपास की कीमत पर देखने को मिल जायेगा. हालाँकि जैसा हमने आपको पहले बताया है की इसके दो वैरिएंट है तो दोनों अलग वैरिएंट के कीमत में थोड़ा बहोत फर्क हो सकता है. जो आप वह पर जाके देख सकते है. और यदि आप इस फोन को खरीदने के लिए किसी भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो Flipkart की और से मिलनेवाले बम्पर ऑफर्स का फायदा ले सकते हो.

यह भी पढ़े: गरीबो के बजट में OnePlus का यह 8GB Ram और 50MP केमेरा वाला फोन सबसे कम कीमत में

1 thought on “Infinix Note 40 5G: तगड़े लुक के साथ धूम मचा रहा है Infinix का यह स्मार्टफोन”

Leave a Comment

Exit mobile version