क्या आप 15000 में 16GB रेम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है? Infinix Note 40X 5G में मिल रहा है और 256GB स्टोरेज और 5000 mAh की बेटरी

दोस्तों अगर आपका बजट केवल 15,000 रूपये के करीब है और आप एक अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो Infinix Note 40X 5G फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस फोन में आपको 16GB रेम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलती है एक दमदार बेटरी। और भी कई सारे फीचर्स के बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

Infinix Note 40X 5G Specifications

Infinix ने अपने इस फोन में Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset का 2.2 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर प्रदान किया है. बढ़िया फीचर वाला यह फोन Android v14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला सबसे कम बजट वाला फोन माना जा रहा है.

Infinix Note 40X 5G Display

अगर आप फोन में वीडियो और गेम खेलने के शौखिन है तो आपको इसमें 6.78 inch का AMOLED वाला डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमे आपको 1080 x 2436 pixels का रेजोलुशन देखने को मिलता है. इसका यह Punch Hole Display 120 Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है.

Infinix Note 40X 5G Camera

और अगर आप फोटो खींचने का शोख रखते है तो आपको इस फोन में 108 MP + 2 MP + 2 MP ऐसे तीन मुख्य केमेरा दिए गए है. जो 1440p @ 30 fps QHD की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होते है. इसके साथ 32 MP में सेल्फी केमेरा से आप सेल्फी लेने का आनंद भी ले सकते है.

Infinix Note 40X 5G Ram & Storage

Infinix के इस फोन में आपको कम्पनी की और से 8 GB की रेम और एक्स्ट्रा 8 GB रेम सिस्टम की और से मिल जाती है, जिस से आपको टोटल 16GB की रेम से फोन की स्पीड में बढ़ावा देखने को मिलता है. और यदि आप स्टोरेज के बारे में सोच रहे है तो आपको इसमें 256GB की स्टोरेज मिलती है। जिस से आपको अलग से मेमोरी कार्ड लगाने की जरुरत नहीं रहती है.

Infinix Note 40X 5G Battery

Infinix कम्पनी ने इसमें 33W वाले फ़ास्ट चार्जिंग की 5000 mAh की बेटरी दी हुयी है, और इसमें आपको कम बजट वाले स्मार्टफोन में 15W का वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने को मिलता है.

Infinix Note 40X 5G Price

अगर हम बात करे इस फोन के कीमत के बारे में तो यह फोन आपको ऑनलाइन मार्किट में करीब 15000 रूपये में देखने को मिल जायेगा. और इसके लांच होने के बाद अगर आप ऑनलाइन पेमेंट से इसे खरीदते है तो एक्स्ट्रा 3500 रूपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है.

यह जरूर पढ़े: Iphone की धज्जिया उड़ाने आया Vivo का यह Vivo X90 Pro, 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 12GB रेम जैसे कई सारे फीचर्स

Leave a Comment

Exit mobile version