दोस्तों अगर आप Iphone के फोन के दीवाने है तो आज हम एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको 48Mp के sony के केमेरा की शानदार क्वालिटी के साथ और भी कई तरह के फीचर्स मिलनेवाले है. आज हम आपको हमारे इस लेख में Iphone 16 के बारे में पूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे है तो कृपया पूरा पढ़े.
Iphone 16 Specifications
जैसा की आप सबको पता है Iphone के हर एक फोन अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही आधारित होते है, और इस फोन में भी आपको iOS 18 की ऑपरेटिंग सिस्टम मिलती है. और अगर हम बात करे इसके प्रोसेसर की तो आपको इसमें Apple A18 Pro का Hexa-core प्रोसेसर मिलनेवाला है.
Iphone कम्पनी ने अपने इस फोन में रेम और स्टोरेज के कई सारे वैरिएंट प्रदान किये है जिनमे 256GB 8GB RAM, 512GB 8GB RAM और 1TB 8GB RAM जैसे वैरिएंट शामिल होते है. हालाँकि सब वैरिएंट के कीमत अपने वैरिएंट के हिसाब से मार्किट में लांच होंगे।
Iphone 16 Display
Iphone ने हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ अच्छा देना चाहा और इसी बजह से LTPO Super Retina XDR OLED वाली 6.9 inches की बड़ी डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान किया है. जिसमे आपको दुनिया का तगड़ा क्वालिटी का 1328 x 2878 pixels का रेजोलुशन देखने को मिल जाता है. डिस्प्ले की सेफ्टी के विषय को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने Ceramic Shield glass भी लगा के दिया हुवा है.
Iphone 16 Camera
केमेरा क्वालिटी की बात करे तो आज तक दुनिया में कोई भी स्मार्टफोन Iphone को टक्कर नहीं दे सका तो इस फोन में भी आपको 48 MP का wide, 12 MP का लेंस वाला और 48 MP का ultrawide लेंस वाले ट्रिपल केमेरा मुख्य केमेरा के स्थान पर दिए है. और सेल्फी के लिए इसमें आपको 12 MP का wide लेंस वाला केमेरा भी देखने को मिल सकता है. और वीडियो और रील्स बनाने के शौखिन लोगो के लिए इसमें Cinematic mode के फीचर का उपयोग भी किया गया है.
Iphone 16 Battery
इस फोन में आपको 15W के वायरलेस चार्जिंग वाली 4676 mAh की बेटरी मिल जाती है, और Wired चार्जिंग के साथ आप केवल 30 मिनिट में अपने फोन को 50% तक चार्ज कर सकते है. इसके साथ इस फोन की खासियत यह है की आपको इसकी बेटरी में 4.5W reverse wired का फीचर भी देखने को मिल जाता है.
Iphone 16 Price
फ़िलहाल कम्पनी की और से इस फोन के कीमत के बारे में खुलकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हमें मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें अलग अलग कलर्स के ऑप्शन आपको खरीदने के लिए मिल सकते है. इस फोन में आपको Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium और Natural Titanium इतने कलर्स खरीदने के लिए Flipkart या Amazon जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर खरीदने को मिल सकते है. बताया जा रहा है की यह फोन आनेवाले सेप्टेम्बर महीने में भारत के मोबाइल बाजार में खरीदने को मिल सकता है.