दोस्तों आज हम आपके लिए सिर्फ 8,999 में मिलनेवाले इस 5G फोन के बारे में जानकारी लेकर आये है, इस फोन में आपको 5000 mAh की बेटरी के साथ साथ एक 50 MP वाला बेहतरीन क्वालिटी वाला केमेरा भी मिल जाता है. इस सस्ते बजट वाले Itel P55 5G फोन में और भी कई सारी खासियत है जिन्हे हमने विस्तार से हमारे इस लेख में बताया है तो कृपया पूरा पढ़िए।
Itel P55 5G Specifications
अगर हम बात करे प्रोसेसर की तो आपको इसमें MediaTek Dimensity 6080 MT6833 का Octa core का प्रोसेसर मिलनेवाला है, जिसमे आपको Mali-G57 MC2 का Graphics भी मिल जाता है जो एक गेमिंग खेलने वाले लोगो के लिए बढ़िया माना जाता है.
कम्पनी ने अपने इस फोन के दो कलर के वैरिएंट लांच किये है जिसमे आपको Mint Green और Galaxy Blue ऐसे करके दो कलर देखने को मिल जाते है, अगर हम बात करे इसके रेम की तो आपको इसमें 6 GB की रेम और 128 GB की स्टोरेज मिल जाती है, और इतना ही नहीं अगर आप मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करना चाहे तो 1 TB तक के मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करने अपनी स्टोरेज को और बढ़ा सकते है.
Itel P55 5G Display
Itel कम्पनी ने इसमें 6.6 inches की IPS LCD डिस्प्ले प्रदान की हुयी है, जिसका रेजोलुशन 720×1612 px का मिल जाता है. 90 Hz के रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले में आपको 267 ppi की Pixel Density देखने को मिल जाती है.
Itel P55 5G Camera
केमेरा के मामले ने इस कम्पनी ने 50 MP का प्राइमरी केमेरा और 0.08 MP के लेंस के साथ Dual केमेरा दिए है. जिसका रेजोलुशन 8150 x 6150 Pixels तक मिल जाता है. और सेल्फी केमेरा के लिए कम्पनी ने इसमें 8 MP का सिंगल सेल्फी केमेरा प्रदान किया है.
Itel P55 5G Battery
अगर आप 2G इस्तेमाल करते है और अपने फोन को स्टैंडबाई मोड़ पर रखते है तो 768 घंटे तक चलनेवाली इस 5000 mAh आपको इतने सस्ते फोन में और कहि देखने को नहीं मिलती है, 18W के चार्जिंग वाली इस तगड़ी बेटरी से Itel कम्पनी ने मार्किट में सबको हिला के रख दिया है.
Itel P55 5G Price
अगर आप इस सस्ते बजट के साथ आने वाले बेहतरीन फीचर्स वाले इस फोन को खरीदना चाहते है तो यह आपको Amazon की शॉपिंग वेबसाइट पर दोनों कलर्स में खरीदने को मिल जाता है, जहा पर इसकी कीमत 9,999 रूपये बताई गयी है और यदि आप खरीदते समय ऑनलाइन भुगतान का विकल्प चुनते है तो आपको एक्स्ट्रा 999 रूपये का तुरंत डिस्काउंट प्राप्त हो जाता है.
यह भी पढ़िए: बेहतरीन परफॉरमेंस और 50 MP के डबल कैमरा सेटअप के साथ Google लॉन्च करने जा रहा है Google Pixel 9