4000 रूपये सस्ता हुवा 16GB Ram और 6000 mAh की बेटरी वाला Moto G64 फोन, जल्दी कीजिये वरना पछतायेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों, अगर आप 15000 बजट में एक अच्छी कम्पनी का और बेहतरीन फीचर्स वाला फोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए लाभदायी हो सकता है. जी हां आपको 4000 रूपये के बड़े डिस्काउंट वाले Moto G64 में Mediatek Dimensity 7025 Chipset के प्रोसेसर के साथ साथ 6000 mAh के फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी मिल जाती है. 50 MP के मुख्य केमेरा वाले मोटोरोला के इस फोन में आपको और भी की तरह के तगड़े फीचर्स प्रदान किये गए है जिसके बारे में हमने हमारे इस लेख में विस्तार से बताया है.

Moto G64 Specifications

मोटोरोला का यह फोन Android v14 के आधार पर काम करने वाला 192 g वजन वाला फोन हाल ही में बड़े डिस्काउंट के साथ कम्पनी ने आपके सामने रखा है. इस फोन में आपको 2.5 GHz का Mediatek Dimensity 7025 Chipset वाला Octa Core प्रोसेसर दिया गया है. जो आपके फोन में गेमिंग और वीडियो देखने के लिए कम बजट में बेस्ट साबित हो सकता है. 4G, 5G कनेक्टिविटी वाले इस फोन में USB-C भी आपको मिल जाता है.

Moto G64 Display

IPS LCD वाले इस फोन की डिस्प्ले की अगर हम बात करे तो 6.5 inch की डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको 1080 x 2400 पिक्सेल का रेजोलुशन मिलता है. इसका डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है. Punch Hole Display वाले इस फोन में कम्पनी ने आपको डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass लगाया हुवा दिया है.

Moto G64 Camera

Moto G64 Camera
Moto G64 Camera

सबसे कम बजट और बड़े डिस्काउंट वाले इस फोन में 50 MP + 8 MP के मुख्य केमेरे प्रदान किये हुए मिलते है. जो 1080p @ 30 fps FHD तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. और इसका सेल्फी केमेरा आपको 16 MP का मिलनेवाला है.

Moto G64 Ram & Storage

कम्पनी ने इस फोन में 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM ऐसे करके टोटल 16GB रेम प्रदान किया हुवा है. जो आपके फोन की स्पीड को दुगनी कर देता है. और 128 GB की स्टोरेज के साथ साथ आपको इसमें अलग से मोमेरी कार्ड का स्लॉट देखने को मिलता है, जिस से आप अलग ऐ 1TB तक के मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है.

Moto G64 Battery

सब लोगो को एक सस्ते फोन में तगड़ी बेटरी का इंतजार रहता है तो इस हिसाब से कम्पनी ने अपने इस कम बजट वाले फोन में 6000 mAh की बेटरी प्रदान की है. जो 33W Turbo Power फ़ास्ट चार्जिंग वाली मिलती है. जो आपको कम से कम समय में फोन को फुल चार्ज करके देती है.

Moto G64 Price

जैसा की हमने पहले बताया की 4000 रूपये की छूट के साथ मिलनेवाले यह मोटोरोला का फोन अभी आपको सिर्फ 13,875 रूपये के करीब Flipkart और Amazon की वेबसाइट पर मिल जाता है. और अगर आप फोन खरीदते समय ऑनलाइन पेमेंट से भुगतान का विकल्प पसंद करते है तो आपको इसके और से और भी कई तरह के डिस्काउंट का लाभ प्राप्त हो सकता है.

यह भी पढ़े: वाह, सिर्फ 6000 रूपये में मिल रहा है, 8GB रेम वाला यह POCO C61, जल्दी कीजिये वरना हो जायेगा स्टॉक ख़त्म

Leave a Comment