आज के मोबाइल बाजार में सारी कम्पनिया बढ़िया फीचर्स वाले फोन को मार्किट में लांच कर रही है, ऐसे में Motorola कम्पनी ने अपने ऐसे 12 GB वाले Moto G85 फोन को बहोत ही कम कीमत में मार्किट में लांच किया है. जिसमे आपको 50 MP केमेरा के साथ 5000 mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी भी मिल जाती है.
Moto G85 Specifications
इस फोन में आपको Qualcomm वाला Snapdragon 6s Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है जो गेमिंग के लिए बढ़िया होता है. अगर आप इस फोन में गेम खेलने के बारे में सोच रहे है तो आपको इसमें Adreno 619 का Graphics कार्ड मिलता है जिस से आपको गेम खेलने का एक अच्छा अनुभव प्रदान कराता है. LPDDR4X की 12 GB वाली रेम के साथ इस सस्ते फोन में आपको और भी कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलते है जो हमने निचे विस्तार से बताये है.
Moto G85 Display & Camera
Motorola के इस फोन में आपको 6.67 inches की P-OLED डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका Resolution रेट 1080×2400 px (FHD+) तक रहनेवाला है. 120 Hz के Refresh Rate के साथ इसकी Pixel Density 395 ppi तक की मिलती है. कम्पनी की और से इस फोन में आपको आपके डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass v5 लगाया हुवा मिल जाता है. punch-hole display के साथ मोटोरोला का यह फोन आपको एक आकर्षक डिस्प्ले प्रदान करता है.
अगर हम बात करे इस सस्ते मोबाइल के केमेरा की तो इसमें आपको 50 MP – 8 MP के LED Flash के साथ तगड़ी क्वालिटी वाले केमेरा मिल जाते है जिसमे आप 8150 x 6150 Pixels तक की हाई क्वालिटी की फोटो ले सकते है. और अगर आप रील्स बनाने के शौखिन है तो यह केमेरा आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है क्यूंकि इसमें आपको 1920×1080 @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन मिलता है. और साथ में अगर आप सेल्फी केमेरा की बात करे तो 32 MP के Wide Angle केमेरा के साथ साथ आप एक अच्छी क्वालिटी की सेल्फी भी ले सकते है.
Moto G85 Ram & Storage
बहोत ही कम बजट वाले इस फोन में आपको LPDDR4X की 12 GB की रेम प्रदान की गयी है. जिस से आप चाहे जितने भी गेम या वीडियो का संग्रह करते है फिर भी आपके फोन की लोड स्पीड धीमी नहीं होती। और अगर हम बात करे इसके स्टोरेज की तो इस में आपको 256 GB की UFS 2.2 वाली स्टोरेज मिल जाती है. और अगर आप अपने फोन के बैकअप को पेन ड्राइव में संग्रह करना चाहते है तो आपको इसमें अलग से USB OTG का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा.
Moto G85 Battery
Motorola के फोन में आपको USB Type-C के चार्ज केबल के साथ 33W के Turbo Power वाली 5000 mAh की बेटरी मिलती है. जो आपके फोन को किसी भी समय 33W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ बहोत ही जल्दी 100% चार्ज करके देती है. और तगड़ी बेटरी वाले इस फोन को आप एक लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है.
Moto G85 Price
मिल रही खबरों के अनुसार, यह फोन आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर 18,999 रूपये के करीब मिल जायेगा. यह बढ़िया फीचर वाला फोन आपको Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट पर या फिर Amazon पर मिल जायेगा. लेकिन हम आपको बता दे की इस फोन की बहोत ही ज्यादा डिमांड के कारन यह फोन बहोत जल्दी स्टॉक आउट होने को आया है. तो अगर आप एक सस्ते और कम बजट में एक बढ़िया रेम और स्टोरेज के साथ साथ एक अच्छी बेटरी लाइफ वाले फोन की तलाश कर रहे है तो Motorola का यह फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.