नमस्कार दोस्तों, आप सब को पता है की Motorola आज के मार्किट में अपने स्टाइलिश फोन और कम बजट में बेहतरीन फीचर्स के फोन को लांच करके मार्किट में अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है. ऐसे में Motorola के इस Motorola Edge 50 5G में भी आपको 5000 mAh बेटरी के साथ साथ 50 MP के मुख्य केमेरा जैसे कई सारे फीचर्स प्रदान किये गए है. यह फोन 1 अगस्त को लांच होनेवाला है तो आइये जानते है इसके और भी तगड़े फीचर्स और कीमत के बारे में.
Motorola Edge 50 5G Specifications
Motorola का यह फोन Android v14 के ऊपर काम करता है, और इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 AE Chipset वाला 2.4 GHz का एक दमदार Octa Core का प्रोसेसर मिलता है. जिस से आपके फोन के इस्तेमाल को कई गुना बढ़ावा देता है. इस फोन के लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए कम्पनी ने इसमें In Display Fingerprint Sensor दिया हुवा है.
Motorola Edge 50 5G Display
दोस्तों Motorola की डिस्प्ले के लोग काफी दीवाने रहे है, इसी बजह से कम्पनी ने इसमें pOLED डिस्प्ले प्रदान की हुयी है. जो 6.67 inch साइज की रहनेवाली है. और या डिस्प्ले आपको 1240 x 2780 पिक्सेल का रेजोलुशन देती है। 1900nits की Brightness वाले इस फोन में आपको स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 Hz तक का मिल जाता है. जिस से आपको स्क्रीन पर स्वाइप करने में भी आनंद मिलता है.
Motorola Edge 50 5G Camera
आइये अब बात करते है इसके केमेरा की तो इसमें आपको 50 MP + 13 MP + 10 MP के तीन मुख्य केमेरा दिए हुए है. जो आपको एक आकर्षक फोटो खींचने में मदद करते है. और अगर आप वीडियो रेकर्डिंग करना चाहते है तो इसमें आपको 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करने का लुप्त प्राप्त होता है. सेल्फी केमेरा के लिए इसमें आपको 32 MP का Sony-LYT 700C वाला सेल्फी केमेरा मिलता है. जिस से आप एक हाई क्वालिटी की सेल्फी ले सकते है.
Motorola Edge 50 5G Ram & Storage
मोटोरोला के इस फोन में आपको 256 GB की स्टोरेज मिलती है, जो आपको अपनी काम की कई चीजों को संग्रह करने में मदद करती है. और अगर हम बात करे इसके रेम की तो इसमें आपको 8 GB RAM मिलती है और एक्स्ट्रा 8 GB Virtual रेम भी मिल जाती है, जिस से आपके फोन में टोटल 16GB की रेम मिल जाती है. और आपके फोन की स्पीड को बढ़ावा देती है.
Motorola Edge 50 5G Battery
आज के समय में Motorola एक अच्छे स्मार्टफोन के साथ साथ एक अच्छी दमदार फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी भी देता है. तो इस फोन में आपको 68W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी प्रदान करता है. इतना ही नहीं दोस्तों मोटोरोला के इस फोन में आपको 15W वाला Wireless चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल जायेगा.
Motorola Edge 50 5G Price & Launch Date
Motorola ने अपने इस तगड़े फीचर्स वाले फोन को 1 अगस्त को भारत के बाजार में लांच करने की तैयारी कर ली है, और इस फोन की कीमत 25,990 रूपये रहनेवाली है. और इसे खरीदते समय आप अगर ऑनलाइन पेमेंट से डील करते है तो आपको बैंक की और से दिए जानेवाले कई सारे डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है.