Motorola Edge 50 5G: दोस्तों Motorola अपने Curved डिस्प्ले वाले फोन को लांच करने की पुरे जोश से तैयारी कर रहा है, ऐसे में कुछ लिक हुए फीचर के बारे में जानकारी आज हम आपको बताने जा रहे है, इस फोन में आपको Snapdragon 7 Gen1 AE के प्रोसेसर के साथ साथ 6.67 inch की Curved डिस्प्ले मिलनेवाली है जो पूरी तरह से pOLED स्क्रीन वाली होगी. ऐसे कई सारे फीचर्स है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.
Motorola Edge 50 5G Specifications
Android v14 की ऑपरेटिंग सिस्टम पे तगड़े फीचर्स के साथ काम करने वाले इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 AE का 2.5 GHz की स्पीड से काम करने वाला प्रोसेसर मिल जायेगा. इतना ही नहीं रेम की बात करे तो आपको इसमें 8 GB रेम के साथ साथ और 8 GB की Virtual रेम भी प्रदान की जानेवाली है. और स्टोरेज की लिए आपको इसमें 256 GB की कभी खत्म ना होनेवाली स्टोरेज भी मिलनेवाली है.
Motorola Edge 50 5G Display
डिस्प्ले के शानदार लुक के लिए मोटोरोला ने इसमें 6.67 inch की Curved डिस्प्ले प्रदान की है जो pOLED Screen के साथ आपको 1220 x 2712 pixels की तगड़ी रेजोलुशन देती है. 120 Hz के रेफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले पर कम्पनी ने सेफ्टी के लिए Corning Gorila 5 भी लगा के दिया हुवा है.
Motorola Edge 50 5G Camera
50 MP + 13 MP + 10 MP के तीन केमेरा आपको मुख्य केमेरा के स्थान पर मिल जायेगे जो आपको 4K @ 30 fps UHD की वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आपके रील्स और वीडियो बनाने के शोख को पूरा करने में मदद करते है. और अगर आप सेल्फी के दीवाने है तो आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि इसमें आपको 32 MP का तगड़ा फ्रंट केमेरा भी मिल जायेगा।
Motorola Edge 50 5G Battery
बार बार बेटरी को चार्ज करने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कम्पनी ने इसमें 68W की फ़ास्ट चार्जिंग से चार्ज होनेवाली 5000 mAh की बेटरी दी हुयी है और अगर आप Wireless चार्जिंग का इस्तेमाल करना चाहते है तो 15W के Wireless चार्जिंग का ऑप्शन भी आपको इस स्मार्टफोन में दिखया देगा।
Motorola Edge 50 5G Price
स्टाइलिश लुक वाले इस फोन की कीमत की बात करे तो यह फोन आपको 8 अगस्त की रात को 12PM को फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए मिल जायेगा, वह पर इसकी कीमत 27,999 रूपये में आपको देखने को मिल सकती है.और यदि आप क्रेडट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने का विकल्प चुनते है तो आपको एक्स्ट्रा 2000 रूपये का डिस्काउंट प्राप्त हो जायेगा।
यह जरूर पढ़िए: 108Mp केमेरा और 5000mAH बैटरी वाली इस Realme 10 Pro के स्टाइलिश डिजाइन के आगे फैल हुए OnePlus, Oppo or Vivo