Motorola अपने इस 50 MP के केमेरा में Digital Zoom जैसा फीचर्स देकर दूसरी मोबाइल कम्पनियो के होश उड़ा रहा है, इतना नहीं इतने कम बजट में इतने बढ़िया फीचर के साथ दे रहा है 68W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली एक तगड़ी बेटरी. आइये आज हम आपको इस Smartphone के बारे में इसके बढ़िया प्रकार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते है.
Motorola Edge 50 Fusion Specifications
Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में आपको Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर प्रदान किया गया है जो आपके फोन को एक बढ़िया प्रकार की स्पीड और ऑप्टिमाइजेशन देता है।
रेम और स्टोरेज के लिए कपंनी ने कई सारे वैरिएंट लांच किये है जो कुछ इस प्रकार से है, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, और 512GB 12GB RAM जैसे वैरिएंट देखने को मिलते है. हालाँकि सब वैरिएंट की कीमत अलग अलग देखने को मिलती है जो हमने निचे बताया हुवा है.
Motorola Edge 50 Fusion Display
इस Smartphone में आपको 6.7 inches की P-OLED की जकास डिस्प्ले मिलनेवाली है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का मिल जाता है. 1600 nits की धमाल मचानेवाली ब्राइटनेस के साथ आप डिस्प्ले विसुअल को क्लियर तरिके से देख सकते है. इसका रेजोलुशन रेट आपको 1080 x 2400 pixels का मिलता है और डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगाया हुवा मिल जाता है.
Motorola Edge 50 Fusion Camera
इस फोन में आपको शानदार क्वालिटी वाला 50 MP का wide लेंस वाला और 13 MP का ultrawide लेंस वाले दो मुख्य केमेरा मिलते है, जिसमे आप LED flash के साथ panorama के फीचर का इस्तमाल कर सकते है. सेल्फी के लिए भी कपंनी ने तगड़ा क्वालिटी का केमेरा दिया हुवा है जो 32 MP का मिलता है.
Motorola Edge 50 Fusion Battery
सिर्फ 15 मिनिट में 50% चार्ज कर देने वाली 68W की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी देकर मोटोरोला कम्पनी आज टॉप के ब्रांड में अपना नाम दर्ज कर रहा है, यह बेटरी 5000 mAh की रहनेवाली है जिसे आप फुल चार्ज करके पुरे दो दिनों तक फोन को इस्तेमाल कर सकते है.
Motorola Edge 50 Fusion Price
अगर हम बात करे इसके कीमत के बारे में तो इसका 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 22,999 रूपये है और 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत आपको 24,999 रूपये के करीब फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल जाती है. और खरीदते समय यदि आप ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते है तो आपको एक्स्ट्रा 3000 रूपये तक का डिस्काउंट मिल जाता है.