दोस्तों मोटोरोला अपने इस MOTOROLA G24 Power में सिर्फ 7,999 रुपये में धाकड़ 6000 mAh की बेटरी के साथ दे रहा है 50MP की शानदार केमेरा क्वालिटी, खरीदने के लिए लोग हो रहे है पागल। और भी कई सारी खासियत है जो निचे बताई गयी है.
MOTOROLA G24 Power Specifications
Motorola के इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको Mediatek MT6769Z Helio G85 का Octa-core प्रोसेसर मिल जाता है. और इस Smartphone की ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 की मिलनेवाली है. यह फोन आपको 128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 4GB RAM, और 256GB 8GB RAM जैसे कई सारे वैरिएंट में देखने को मिल जाता है.
MOTOROLA G24 Power Display
6.56 inches वाली IPS LCD का रिफ्रेश रेट आपको 90Hz का मिल जाता है, और इसकी ब्राइटनेस की बात करे तो आपको इसमें 537 nits की बेहतरीन ब्राइटनेस मिल जाती है. 720 x 1612 pixels के रेजोलुशन वाली इस डिस्प्ले में आप किसी भी तरह की HD फोटो या वीडियो को आराम से देख सकते है.
MOTOROLA G24 Power Camera
सबसे खास बात इसके सस्ते बजट में आनेवाला 50 MP केमेरा की है इसमें आपको 50 MP का wide लेंस वाला और 2 MP का macro लेंस वाले दो प्राइमरी केमेरा देखने को मिलते है. और सेल्फी के दीवानो के लिए खुशखबरी है क्यूंकि इसमें आपको 8 MP wide लेंस और 16 MP wide लेंस ऐसे करके दो सेल्फी केमेरे मिलते है.
MOTOROLA G24 Power Battery
बेटरी के मामले में मोटोरोला हमेशा सबसे आगे रहता है और यही बजह है की इस Smartphone में आपको 30W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 6000 mAh की एक तगड़ी बेटरी देखने को मिल जाती है, जो इतने कम बजट के किसी फोन में उपलब्ध नहीं होती।
MOTOROLA G24 Power Price
इतने बढ़िया फीचर्स वाले फोन की काफी डिमांड होने की बजह से यह फोन फ़िलहाल Flipkart की वेबसाइट पर सोल्ड आउट हो गया है, लेकिन यह फोन जैसे ही उपलब्ध होता है तो आप वह से तुरंत इसे खरीद सकते है, वह पर आपको इसकी कीमत 7,999 रूपये के करीब देखने को मिलती है.