लीजिये 12,999 में 6000mAH किए बेटरी वाला Motorola G54 5G है सबसे खास, मिल रही है तगड़ी रेम और स्टोरेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप मोटोरोला के किसी फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो मोटोरोला का यह Motorola G54 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, क्यूंकि मोटोरोला सबसे कम बजट में यानि सिर्फ 12,999 रूपये में 6000mAH की बेटरी और 50Mp के केमेरे के साथ और भी कई सारे फीचर्स प्रदान कर रहा है. जिसके बारे में हमने हमारे इस लेख में विस्तार से बताया है.

Motorola G54 5G Specifications

अगर हम बात करे इस कम बजट में मिलनेवाले फोन के स्पेसिफिकेशन्स की तो आपको इसमें Mediatek Dimensity 7020 पर काम करने वाला Octa-core का प्रोसेसर प्रदान किया गया है, जो आपके फोन की स्पीड को बिलकुल स्मूथ तरीके से चलने में मदद करता है. इस फोन में आपको Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलनेवाला है जो आज के टाइम में सभी महंगे फोन में देखने को मिल रहा है.

Motorola G54 5G Display

इस फोन की डिस्प्ले IPS LCD मिलती है जिसकी साइज आपको 6.5 inches की मिल जाती है और इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz के करीब मिलता है. 1080 x 2400 pixels के रेजोलुशन वाली इस डिस्प्ले की UI की सुंदरता आपको एक आकर्षक लुक प्रदान कर रही है.

Motorola G54 5G Camera

केमेरे के मामले में मोटोरोला की कम्पनी हमेशा आगे रहती है तो इस हिसाब से कम्पनी ने अपने इस फोन में 50 MP का wide और 8 MP का ultrawide के मुख्य केमेरा प्रदान किये है, और इस में LED flash के साथ आप panorama के रिजल्ट का मजा भी उठा सकते है. और सेल्फी लेने के लिए आपको इसमें 16 MP का सेल्फी केमेरा मिल जाता है.

Motorola G54 5G Ram & Storage

Motorola G54 5G

इस धांसू फोन में आपको रेम और स्टोरेज के अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलते है. जिसमे आपको 128GB 8GB RAM और 256GB 12GB RAM इस प्रकार से आपको दो वैरिएंट मिलते है. और यदि आप मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करना चाहते है तो आप SIM slot की जगह पर मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है.

Motorola G54 5G Battery

आइये अब बात करते है इस कम बजट वाले फोन के दमदार बेटरी की तो आपको इसमें 33W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 6000 mAh की बेटरी मिल जाती है, जो सिर्फ 33 मिनिट में आपके फोन को 50% तक चार्ज कर देती है.

Motorola G54 5G Price

अगर आप इस फोन को खरीदने के इच्छुक है तो आप इसे Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर से खरीद सकते है, वह पर आपको इसकी कीमत करीब 14,999 रूपये के करीब देखने को मिल जाती है. और यदि आप खरीदते टाइम ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुनते है तो आपको एक्स्ट्रा 2500 रूपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है.

यह भी पढ़े: सिर्फ 7,499 में मिल रहा है Realme Narzo N61, लेकर आया 5000mAH की बैटरी के साथ कई सारे तगड़े फीचर्स, खरीदने के लिए लोगो ने मचाई धूम

Leave a Comment