Motorola G64 5G: मार्केट में तहलका मचा रहा है यह 6000 mAh बेटरी और 8 GB Ram वाला Motorola का फोन

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है मोटोरोला के एक ऐसे फोन के बारे में जो बिलकुल आपके बजट में आता है. Motorola G64 5G में आपको 8 GB RAM के साथ साथ 6000 mAh की दमदार बेटरी भी मिल जाती है. और हां दोस्तों यह मोटोरोला का फोन अब से मिल रहा है बिलकुल आपके बजट में तो आइये हम आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताने जा रहे है.

Motorola G64 5G Specifications

Mediatek Dimensity 7025 Chipset प्रोसेसर वाले मोटोरोला के इस फोन में आपको 2.5 GHz, Octa Core Processor प्रदान किया गया है. और इसकी खासियत यह है की मोटोरोला की टीम ने आज तक के सारे फोन में बहोत कम बजट वाला यह फोन बिलकुल गरीबो के लिए मार्केट में पेश किया है.

Motorola G64 5G Display

Motorola G64 5G display

इस तगड़े लुक वाले फोन में आपको 6.5 inch का IPS LCD डिस्प्लै मिलता है. जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहनेवाला है. Punch Hole Display के साथ इस फोन में आपको शानदार लुक देखने को मिलता है. मोटोरोला की कम्पनी ने इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass की फेसिलिटी भी दी हुयी है जो आपको फोन लेने के बाद के एक्स्ट्रा खर्चे से बचाता है.

Motorola G64 5G Camera

Motorola G64 5G display Camera

मोटोरोला के इस कम बजट वाले फोन में 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera प्रदान किया गया है, जो एक अच्छी और बढ़िया क्वालिटी को फोटो क्लिक करने में बहोत ही सक्षम माना जाता है. और साथ ही में 16 MP Front Camera के साथ आपको इसमें 1080p @ 30 fps FHD की Video Recording करने का आनंद भी मिल जाता है.

Motorola G64 5G Ram & Storage

Motorola G64 5G Ram & Storage

मार्किट में आज के समय में तहलका मचानेवाले इस फोन में आपको 8 GB RAM मिलती है, और इतना ही नहीं मोटोरोला ने इसमें Virtual RAM भी दी हुयी है जो 8 GB की रहती है. इसका मतलब कुल मिलके आपको टोटल 16GB रेम का इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी मिल जाता है. 128 GB स्टोरेज के साथ साथ इसमें आपको 1 TB तक के Memory Card के स्लॉट के साथ साथ आपको इसमें अलग से मेमोरी कार्ड लगाने की सुविधा भी मिल जाती है.

Motorola G64 5G Battery

Motorola G64 5G Battery

जैसा की सबको पता है आज के टाइम में सबको एक अच्छे फोन के साथ एक अच्छी और दमदार बेटरी भी चाहिए होती है. तो मोटोरोला ने यह बात को ध्यान में रखते हुए अपने इस फोन में 6000 mAh बेटरी प्रदान की गयी है. 33W Turbo Power वाली इस फ़ास्ट चार्जिंग वालो बेटरी से आप बहोत ही कम समय में बेटरी फुल चार्ज कर सकते है.

Motorola G64 5G Price in India

बहोत ही कम बजट में और धांसू फीचर वाले इस फोन को आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से खरीद सकते है. यह फोन Flipkart पर आपको 13,999 रूपये में मिल जाता है. और अगर आप ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करते हे तो बैंक की और से मिलनेवाले डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा मिल सकता है.

यह जरूर पढ़े: 128GB Ram वाले इस फोन में मिल रही है 5000mAh की दमदार बेटरी

1 thought on “Motorola G64 5G: मार्केट में तहलका मचा रहा है यह 6000 mAh बेटरी और 8 GB Ram वाला Motorola का फोन”

Leave a Comment

Exit mobile version