लीजिए हो गया सस्ता Motorola G85 5G, इंतेजार मत कीजिए वरना बढ़ जाएगी कीमत, तुरंत कीजिए बुक

हेलो दोस्तों, अगर आप Motorola के किसी फोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो यह मौका आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. हाल ही में मोटोरोला कम्पनी ने अपने Motorola G85 5G के दामों में कटौती की है. 5000 mAh की बेटरी वाले इस फोन में आपको 50 MP का Sony – LYT600 का केमेरा भी मिल जाता है. सस्ते होने की खबर से इसे खरीदने के लिए काफी भीड़ उमड़ रही है, तो आइये जानते है हमारे इस लेख में.

Motorola G85 5G Specifications

मोटोरोला का यह फोन आपको बहोत ही कम बजट में मिल रहा है जिसमे आपको Snapdragon का 6s Gen3 वाला Octa Core का प्रोसेसर मिलता है. 2.3 GHz का यह प्रोसेसर आपके फोन को चलने में काफी अच्छी हेल्प करता है.

मोटोरोला का यह फोन pOLED डिस्प्ले में आता है जिसका साइज 6.67 inch मिलता है, 1080 x 2400 pixels के रेजोलुशन वाली इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहता है. कम्पनी ने इसकी डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 5 भी लगाया हुवा दिया है. Punch Hole Display से इस फोन को Curved डिस्प्ले के साथ एक शानदार लुक प्रदान किया गया है.

Motorola G85 5G Camera

इस तगड़े फोन में आपको Sony – LYT600 के 50 MP + 8 MP वाले दो मुख्य केमेरा मिल जाते है, जो आपको DSLR जैसे फोटो क्वालिटी प्रदान करता है. इसमें आप 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है. और सेल्फी के लिए आपको इसमें 32 MP का फ्रंट केमेरा भी मिल जाता है.

Motorola G85 5G Ram & Storage

Motorola G85 5G

आपको इस फोन में 8 GB की रेम के साथ 8 GB की एक्स्ट्रा Virtual रेम भी प्रदान की गयी है, जिस से आपके फोन में टोटल 16GB रेम मिल जाती है और आपका फोन एक अच्छी स्पीड से काम करने लगता है. बात करे स्टोरेज की तो आपको इसमें 128 GB की स्टोरेज मिल जाती है. हालाँकि आपको मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा।

Motorola G85 5G Battery

मोटोरोला ने अपने इस बेटरी के लिए 33W TurboPower वाला फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया है, जिसमे आपको 5000 mAh की दमदार और लम्बे समय तक आपका साथ ना छोड़नेवाली बेटरी दी हुयी है.

Motorola G85 5G Price

बात करे इसके कीमत के बारे में तो अभी इस फोन पे 7000 रूपये तक का डिस्काउंट चल रहा है, जिस हिसाब से आप इस फोन को Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर सिर्फ 19,700 रूपये में खरीद सकते है. और इतना ही नहीं ऑनलाइन भुगतान करके एक्स्ट्रा 2500 रूपये तक का डिस्काउंट भी आप ले सकते है.

यह भी पढ़े: OnePlus की छुट्टी कर रहा है Oppo का यह Oppo A79, मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिए

Leave a Comment

Exit mobile version