जल्दी कीजिए, 7,999 रुपए में धाकड़ 16GB रेम और पावरफुल 5000mAH बैटरी के साथ Motorola Moto G04, जानिए इसकी खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Motorola Moto G04: मोटोरोला की कम्पनी हर दिन एक के बाद एक अपने नए नए फीचर्स के साथ कम बजट में स्मार्टफोन मार्किट में लांच कर रहा है. ऐसे में अगर आप Motorola के किसी फोन को एक कम बजट में लेने के बारे में सोच रहे है तो Motorola Moto G04 में आपको सिर्फ 7,999 रूपये में धाकड़ 16GB रेम और पावरफुल 5000mAH की बेटरी के साथ और भी कई प्रकार के धाकड़ फीचर्स मिल रहे है जिसके बारे में हमने आज हमारे इस लेख में बताया है.

Motorola Moto G04 Specifications

अगर हम बात करे मोटोरोला के इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो आपको इसमें Android 14 वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो अपग्रेड होने में भी सक्षम है. Unisoc T606 (12 nm) के Octa-core प्रोसेसर वाले इस फोन में आपको एक बेहतरीन डिजाइन का लुक देखने को मिलता है. अगर बात करे इसके वैरिएंट के बारे में तो इसमें आपको 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM और 128GB 8GB RAM करके टोटल तीन वैरिएंट देखने को मिलते है. और मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अलग से स्लॉट भी दिया हुवा है.

Motorola Moto G04 Display

6.56 inches की डिस्प्ले के साथ इस में आपको 720 x 1612 pixels की रेजोलुशन वाला IPS LCD डिस्प्ले भी प्रदान किया गया है, जो आपको एक बेहतरीन क्वालिटी की डिस्प्ले देता है. 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले पर आप एकदम स्मूथ तरिके से स्वाइप कर सकते है.

Motorola Moto G04 Camera

मुख्य केमेरा के स्थान पर मोटोरोला ने इस फोन में 16 MP का wide केमेरा दिया है जो LED flash के साथ 1080p@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम माना जाता है. और सेल्फी लिए आपको इसमें 5 MP का wide केमेरा मिल जाता है.

Motorola Moto G04
Motorola Moto G04

Motorola Moto G04 Battery

अगर हम आपको बताये इसके बेटरी के बारे में तो इसमें आपको 15W के चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी मिल जाती है, जिसे आप सिंगल बार अपने फोन को फुल चार्ज करने पर कम से कम दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है।

Motorola Moto G04 Price

आइये अब बात करते है इसके कीमत के बारे में तो यह फोन आपको Amazon या Flipkart जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर से खरीदने को मिल जाता है। और वह पर इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रूपये से शुरू होती है. और अलग अलग रेम और स्टोरेज के वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत में फेरबदल हो सकता है जिसे आप खरीदते समय देखे सकते है.

यह जरूर पढ़े: Vivo दे रहा है 16GB रेम और 1TB स्टोरेज अपने इस Vivo X100, 120W फ़ास्ट चार्जिंग बेटरी और शानदार केमरा क्वालिटी

Leave a Comment