मात्र 11,999 में 16GB रेम और 128GB स्टोरेज के साथ तहलका मचाने आया Motorola Moto G34 5G, मिलती है तगड़ी केपिसिटी वाली बेटरी

नमस्कार दोस्तों, अगर आप सिर्फ 11,999 रूपये में 16GB रेम और 12GB स्टोरेज वाले किसी फोन को लेने के बारे में सोच रहे है तो आज हम मोटरला कम्पनी के Motorola Moto G34 5G के बारे में कुछ जानकारी आपके लिए हमारे इस लेख में लेकर आये है. जिसमे आपको स्टोरेज और रेम के साथ साथ एक लम्बे समय तक चलनेवाली दमदार बेटरी भी मिलती है. इस फोन की और भी कई सारी खुबिया है जिसे बारे में हमने निचे हमारे लेख में विस्तार से बताया है.

Motorola Moto G34 5G Specifications

मोटोरोला के इस फोन की Thickness 8 mm मिल जाती है, और 180 g के वजन वाले इस फोन में आपको Side Fingerprint Sensor आपके फोन के लुक को शानदार बनता है. Android v14 पर काम करने वाले इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 Chipset का 2.2 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर मिल जाता है.

बात करे इसके रेम और स्टोरेज की तो आपको इसमें 8 GB की रेम कम्पनी की और से और एक्स्ट्रा 8 GB Virtual रेम मिलके टोटल 16GB की रेम इस्तेमाल करने को मिलती है. कम्पनी ने इसमें 128 GB की स्टोरेज के साथ अलग से 1 TB के मेमोरी कार्ड लगाने कस ऑप्शन भी दे रखा है.

Motorola Moto G34 5G Display

बात करे इसकी आकर्षक डिस्प्ले की तो इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5 inch की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसका रेजोलुशन 720 x 1600 pixels का मिलता है. 500 nits की ब्राइटनेस के साथ आप डिस्प्ले पर किसी भी विसुअल को बड़ी शानदार तरीके से देखे सकते है.

Motorola Moto G34 5G Camera

मोटोरोला स्मार्टफोन में केमेरे के मामले में हमेशा आगे रहता है और इसी बजह से इस फोन में भी आपको 50 MP + 2 MP के दो मुख्य केमेरा मिल जाते है, जो आपको एक शानदार और आकर्षक फोटो खींचने का आनंद देते है. और सेल्फी के लिए मोटोरोला ने इसमें 16 MP का फ्रंट केमेरा भी प्रदान किया हुवा है.

Motorola Moto G34 5G Battery

Motorola Moto G34 5G

किसी भी कम बजट वाले फोन में बैटरी की समस्या हमेशा परेशांन करती है लेकिन मोटोरोला के इस फोन में आपको ऐसी कोई दिक्क्त नहीं होनेवाली क्यूंकि कम्पनी ने इसमें 18W के चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी दी हुयी है.

Motorola Moto G34 5G Price

यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको Flipkart की शॉपिंग वेबसाइट पर से खरीदने को मिल जाता है, जहा पर इसका कीमत 11,999 रूपये बताया गया है. और इसके कई प्रकार के वैरिएंट है जिस से इसके वैरिएंट के हिसाब से इसके कीमत में फर्क हो सकता है। जो आप खरीदते समय फ्लिपकार्ट पर चेक कर सकते है.

यह भी पढ़े: जल्दी कीजिए, 7,999 रुपए में धाकड़ 16GB रेम और पावरफुल 5000mAH बैटरी के साथ Motorola Moto G04, जानिए इसकी खासियत

Leave a Comment

Exit mobile version