OnePlus Ace 5: दोस्तों अगर आप Oneplus के दीवाने है तो आपके लिए खुशखबरी है, हाल ही में Oneplus इस अगस्त महीने में अपने एक ऐसे फोन को लांच करने जा रहा है जिसमे आपको 100W फ़ास्ट चार्जिंग वाली 6,100 mAh की दमदार बेटरी मिलनेवाली है. और इसके लुक को देख आप चौंक जायेगे ऐसा तगड़ा लुक Oneplus ने दिया है. आइये जानते है इसके बारे में और हमारे इस लेख में.
OnePlus Ace 5 Specifications
अगर आप इसके प्रोसेसर के बारे में सोच रहे है तो आपको इसमें तगड़ा काम करने वाला प्रोसेसर मिल जायेगा, इस फोन में आपको एक दमदार Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल जायेगा, जो आपके फोन की एंड्राइड सिस्टम को पूरी तरह से बेहतर काम करने में सहायता करता है.
बात करे इसके रेम और स्टोरेज की तो हालाँकि Oneplus की टीम ने फ़िलहाल इसके रेम और स्टोरेज के बारे में खुलकर नहीं कहा, लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार आपको इस फोन में 8GB रेम और 128GB स्टोरेज से लेकर 12GB रेम और 256GB स्टोरेज तक के वैरिएंट देखने को मिल सकते है.
OnePlus Ace 5 Display
अगर हम बात करे इसके डिस्प्ले की तो आपको इसमें 1.5K के रेजोलुशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले मिल जायेगा, जो पूरी तरह से LTPO AMOLED डिस्प्ले रहेगा. जो आपको कितनी भी धुप में एक सही विसुअल प्रदान करता है.
OnePlus Ace 5 Camera
किसी भी व्यक्ति को एक अच्छे फोन के साथ बेटरॉय और केमेरा चाहिए होता है तो केमेरा की बात करे तो इस फोन में कम्पनी ने 50 mp के मुख्य केमेरा के घोषणा की है, और सेल्फी केमेरा के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है.
OnePlus Ace 5 Battery
जैसा की आप सबको पता है Oneplus की टीम अपने हर एक फोन में बेटरी के मामले में ज़्यादा स्त्रग रहता है, तो इस हिसाब से आपको इस फोन में 100W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 6,100 mAh की बेटरी देखने को मिल जाएगी. इस बेटरी को आप करीब 11 मिनिट में ही 50% चार्ज करके इस्तेमाल कर सकते है.
OnePlus Ace 5 Price
हमें मिल रही जानकारी के अनुसार फ़िलहाल कम्पनी की और से इसके कीमत के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन जैसे ही इसके कीमत का खुलासा होगा तब सबसे पहले हम हमारे इस लेख में आपको उपडेट देंगे।
यह जरूर पढ़े: Vivo का यह फोन आ रहा है सबकी हालत ख़राब करने, डैशिंग Vivo T5 5G में कई सारे तगड़े फीचर्स और वो भी बढ़िया कीमत में