OnePlus Nord 4: 100W फ़ास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का यह फोन सुर्खिया बटोर रहा है, 50 MP केमेरे के साथ और भी है धांसू फीचर्स

OnePlus ऐसा लग रहा है आज कल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में लगा है, ऐसे में तरह तरह के बढ़िया फीचर वाले फोन को मार्किट में लांच कर रहा है. ऐसे में एक और 100W Supervooc Fast Charging वाला OnePlus Nord 4 जल्द ही लांच करने जा रहा है. 50 MP केमेरा वाले इस OnePlus Nord 4 में देखने को मिलेंगे और भी कई तरह के धांसू फीचर्स.

OnePlus Nord 4 Specifications

OnePlus Nord 4 Processor

इस बढ़िया लुक वाले फोन में आपको Octa Core का Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset प्रोसेसर मिलनेवाला है. 8 GB RAM के साथ साथ इसमें आपको बढ़िया केमेरा क्वालिटी भी देखने को मिल जाएगी. दमदार बेटरी के साथ OnePlus की टीम ने और भी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये हुए है.

OnePlus Nord 4 Display

OnePlus Nord 4 Display

OnePlus Nord 4 में आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है जिसका साइज 6.78 inch का रहनेवाला है, 1240 x 2772 pixels की डिस्प्ले 2000nits Peak Brightness को सक्षम करने में मजबूत होगी. 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आपको Punch Hole वाला डिस्प्ले प्रदान किया गया है.

OnePlus Nord 4 Camera

OnePlus Nord 4 Camera

इस फोन में आपको तीन मुख्य केमेरा दिए हुए है जो 50 MP + 13 MP + 5 MP के रहने वाले है. जिसकी बजह से आप एक बढ़िया क्वालिटी की फोटो खिंच रकते है. और रही बात सेल्फी केमेरा की तो OnePlus की टीम ने इसमें भी कोई दिक्क्त ना हो ऐसा 16 MP का सेल्फी केमेरा दिया है. और अगर हम इस फोन की खास बात करे तो इसमें आपको 4K @ 30 fps UHD Video Recording करने का ऑप्शन भी मिल जाता है.

OnePlus Nord 4 Ram & Storage

OnePlus Nord 4 Ram & Storage

लोगो की डिमांड को ध्यान में रखते हुए OnePlus की टीम ने इसमें 8 GB RAM दिया हुवा है. और फ़ोन के सिस्टम की और से आपको एक्स्ट्रा 8 GB RAM मिल जाता है. जो आपके फोन की स्पीड को और भी बढ़ावा दे देता है. 128 GB स्टोरेज के साथ इसमें आप जितने चाहे उतने फोटो और वीडियो का संग्रह कर सकते है.

OnePlus Nord 4 Battery

OnePlus Nord 4 Battery

OnePlus की टीम ने बेटरी की समस्या को ध्यान में रखते हुए 100W Supervooc वाला फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन प्रदान किया है. 5500 mAh की बेटरी का बैकअप लगभग 28 घंटे तक आप बिना चार्ज किये फोन को इस्तेमाल कर सकते है.

OnePlus Nord 4 Price in India

तो दोस्तों धांसू फीचर वाले इस फोन की कीमत लगभग 32,999 के करीब रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिर फाइनल कीमत तो फोन लांच होने के बाद ही आप OnePlus की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके देख सकते है. और जैसा की सबको पता है नए फोन में बैंक की तरफ से डिस्काउंट की बरसात होने लगती है तो आप ऑनलाइन भुगतान का इस्तेमाल करके भारी डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े: Iphone को टक्कर देने 200 MP केमेरा वाला डैशिंग लुक के साथ Vivo जल्द ही लांच करने जा रहा है अपना ये स्मार्टफोन

1 thought on “OnePlus Nord 4: 100W फ़ास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का यह फोन सुर्खिया बटोर रहा है, 50 MP केमेरे के साथ और भी है धांसू फीचर्स”

Leave a Comment

Exit mobile version