दोस्तों अगर आपको एक एवरेज बजट में 100W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5500 mAh की बेटरी वाला फोन मिले तो आपको कैसा लगेगा? जी हां दोस्तों आज हम आपके सामने OnePlus Nord CE 4 5G के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको बिलकुल आपके बजट में एक तगड़ी बेटरी वाले इस फोन में मिलता है 50 MP का धांसू क्वालिटी वाला केमेरा। और भी कई सारी खासियत है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.
OnePlus Nord CE 4 5G Specifications
Oneplus के इस फोन में आपको Android 14 की ऑपरेटिंग सिस्टम वाला ColorOS 14 का UI देखने को मिल जाता है, Snapdragon 7 Gen 3 के प्रोसेसर वाले इस फोन में आपको Adreno 720 का GPU सिस्टम प्रदान किया गया है.
इस धांसू फीचर वाले फोन में आपको 128GB 8GB RAM और 256GB 8GB RAM ऐसे दो वैरिएंट मिल जाते है, जिसके कीमत के बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.
OnePlus Nord CE 4 5G Display
अगर हम डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमें फुल क्लेरिटी वाली 6.7 inches की Fluid AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करती है और 1080 x 2412 pixels के रेजोलुशन वाली इस डिस्प्ले में आपको 1100 nits की peak ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है. जो आपको एक आकर्षक विसुअल देती है.
OnePlus Nord CE 4 5G Camera
शानदार क्वालिटी वाले 50 MP का wide लेंस और 8 MP का ultrawide लेंस वाला प्राइमरी केमेरा मिलता है जिसमे आप HDR panorama के फीचर्स का इस्तेमाल सक्षम होते है. सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 MP का wide लेंस वाला कैमरा मिल जाता है. और इतना ही नहीं सेल्फी केमेरा से भी आप panorama को इस्तेमाल कर सकते है.
OnePlus Nord CE 4 5G Battery
Oneplus ने अपने इस फोन में सबसे तगड़ी 100W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5500 mAh की बेटरी प्रदान की है जिसे आप सिर्फ 29 मिनिट में ही 100% चार्ज कर सकते है.
OnePlus Nord CE 4 5G Price
यदि आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह फोन आपको Amazon की शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जाता है, जहा पर इसके 128GB 8GB RAM की कीमत 24,998 रूपये है और 256GB 8GB RAM की कीमत 26,999 रूपये है. और यदि आप वह पर SBI के कार्ड से भुगतान का विकल्प चुनते है तो आपको एक्स्ट्रा 2000 रूपये का डिस्काउंट तुरंत प्राप्त हो जाता है.