OnePlus, Vivo को मात देने आया Oppo A2 5G फोन, बिल्कुल आपके बजेट में मिल रहा है तगड़ी केमेरा क्वालिटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Oppo हर दिन कम से कम बजेटवाले बढ़िया फीचर्स के साथ फोन लांच करके मार्किट में सबकी छुट्टी करने में लगा है, ऐसे में कम्पनी अपने एक ऐसे फोन को मार्किट में लांच करने की तैयारी कर रही है जिसमे आपको 50 MP केमेरा बिलकुल आपके बजट में मिलनेवाला है. डैशिंग लुक वाले इस फोन में आपको 5000 mAh की पावरफुल बेटरी के साथ साथ और भी कई सारे फीचर्स मिलनेवाले है जिसमे बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

Oppo A2 5G Specifications

oppo ने अपने इस फोन को स्टाइलिश लुक देते हुए इसके वजन को 193 g रखा है और Side Fingerprint Sensor वाले इस फोन में आपको Android v13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जायेगा। इस फोन में आपको 2.2 GHz का Mediatek Dimensity 6020 Chipset वाला Octa Core प्रोसेसर भी मिलनेवाला है.

Oppo A2 5G Display

डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमें 6.72 inch की IPS Screen मिलनेवाली है, और इसका रेजोलुशन 1080 x 2400 pixels तक का मिल जायेगा. 90 Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करनेवाली इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 680 nits की मिल जाएगी. डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कम्पनी ने इसमे Panda glass लगा के दिया हुवा है.

Oppo A2 5G Camera

इस तगड़े लुक वाले Oppo के फोन में आपको 50 MP + 2 MP Dual मुख्य केमेरा मिलनेवाले है, और वो 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होंगे. सेल्फी के लिए आपको 8 MP का फ्रंट केमेरा प्रदान किया जायेगा.

Oppo A2 5G Ram & Storage

Oppo A2 5G
Oppo A2 5G

इस फोन में फ़िलहाल 12 GB रेम और 256 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की खबर सामने आ रही है, लेकिन कम्पनी इसके और भी वैरिएंट समय आने पर लांच कर सकती है. और सब्सि अच्छी बात यह है की आप इसमें अलग से 1 TB तक के मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है.

Oppo A2 5G Battery

Oppo ने अपने इस कम बजट वाले फोन में 33W वाले SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी दी हुयी है, जिस से आपको एक लम्बे समय तक चलनाली बेटरी से बार बार चार्जिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

Oppo A2 5G Price

हमे मिल रही जानकारी के अनुसार यह फोन आपको ऑनलाइन मोबाइल बाजार की वेबसाइट पर खरीदने को मिल जायेगा, और इसकी कीमत करीब 19,999 रूपये के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है. और खरीदते समय यदि आप ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुनते है तो आपको और एक्स्ट्रा 2500 रूपये तक की बचत का लाभ मिल सकता है.

यह जरूर पढ़े: OnePlus की छुट्टी कर रहा है Oppo का यह Oppo A79, मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिए

Leave a Comment