दोस्तों अगर आप Oppo के किसी फोन को लेने के बारे में सोच रहे है और आपको तगड़ा डिस्काउंट चाहिए तो Oppo A79 आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है, क्यूंकि Oppo के इस 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन में ओप्पो 5000 रूपये तक की छूट दे रहा है. तो जल्दी कीजिये और Oneplus जैसे कम्पनी को टक्कर देनेवाले इस फोन को अपना बना लीजिये।
Oppo A79 Specifications
इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम आपको Android 13 की मिलनेवाली है और Mediatek Dimensity 6020 वाला बढ़िया प्रकार का Octa-core का प्रोसेसर भी आपको मिल जाता है. Dual SIM वाले इस फोन का वजन करीब 193 g के आसपास रहनेवाला है.
Oppo A79 Display
Oppo कम्पनी ने अपने इस फोन की डिस्प्ले की साइज 6.72 inches की दी हुयी है, और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 680 nits की ब्राइटनेस वाली IPS LCD डिस्प्ले में आपको 1080 x 2400 pixels का रेजोलुशन भी देखने को मिलता है. कम्पनी ने इसकी स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इसमें Panda glass लगा के दिया हुवा है.
Oppo A79 Camera
बात करते है इस तगड़े फोन के केमेरा के बारे में तो आपको इसमें 50 MP wide और 2 MP depth वाले मुख्य केमेरा मिल जाते है, और साथ में LED flash लाइट के साथ आप panorama का आनंद भी ले सकते है. सेल्फी के लिए कम्पनी ने अपने इस फोन में 8 MP wide केमेरा प्रदान किया है.
Oppo A79 Ram & Storage
Oppo ने अपने इस फोन में रेम और स्टोरेज के कई तरह के वैरिएंट दिए हुए है, जिसमे आपको 128GB 4GB RAM और 128GB 8GB RAM और 256GB 8GB RAM इस प्रकार से तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है. तीनो वैरिएंट के कीमत के बारे में हमने निचे विस्तार से बताया गया है.
Oppo A79 Battery
सिर्फ 30 मिनिट में 51% चार्ज कर देने वाली 33W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी दी हुयी है ,जिस से आप अपने सिंगल चार्ज करने पर अपने फोन का पुरे दो दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.
Oppo A79 Price
बात करे इस फोन के कीमत के बारे में तो यह फोन आपको Flipkart जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जाता है, और वह पर इसका 8 GB रेम और 128 GB स्टोरेज के वैरिएंट का प्राइस 17,499 के करीब देखने को मिल जाता है, और यदि आप दूसरे वैरिएंट को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको फ्लिपकार्ट पर इसके दूसरे वैरिएंट देखने को मिल जाते है.