दोस्तों हाल ही में Iphone और OnePlus की छुट्टी करने के लिए Oppo ने अपना 12 GB RAM और 256 GB Storage वाला फोन मार्किट में लांच किया है. तो आज के हमारे इस लेख में हम आपको Oppo Reno 12 Pro के बारे में बताने जा रहे है. 2.5 GHz के Octa Core Processor वाले Oppo के इस फोन में Mediatek Dimensity 7300 Chipset वाला प्रोसेसर भी प्रदान किया गया है. जो आपके फोन को गेमिंग के समय गरम होने से बचाता है.
Oppo Reno 12 Pro Specifications
50 MP केमेरे वाले इस फोन में आपको और भी कई तरह के धांसू फीचर्स मिलनेवाले है. जैसे की, इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले के साथ कम्पनी की और से Corning Gorilla Glass लगा हुवा भी मिल जा रहा है. 5000 mAh की Battery वाले इस फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. जो बहोत ही जल्दी आपके फोन को फुल चार्ज करके है.
Oppo Reno 12 Pro Display & Camera
अगर हम बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.7 inch का AMOLED Screen का डिस्प्ले प्रदान किया गया है जो आपको 120 Hz का Refresh Rate दे रहा है. और Punch Hole Display के साथ इस फोन में आपको एक आकर्षक लुक म्मिल जाता है. 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera के साथ आप इसमें 4K @ 60 fps UHD तक का बेहतरीन Video Recording का आनंद ले सकते है. और अगर आपको सेल्फी लेने का शोख है तो आप के लिए खुशखबरी है क्यूंकि Oppo ने इसमें सेल्फी लवर्स के लिए 50 MP का Sony IMX890 वाला Front Camera भी दिया हुवा है.
Oppo Reno 12 Pro Ram & Storage
इस धांसू फोन में आपको 12 GB RAM के साथ साथ फ़ोन के अंदर एक्स्ट्रा 12 GB Virtual RAM भी मिल जाती है, जिस से आपकी फोन की स्पीड दुगनी तेजी से चलने के लिए सक्षम हो जाती है. और इतना ही नहीं 256 GB Inbuilt Memory के साथ अगर आप इसमें मेमोरी कार्ड लगाना चाहते है तो इसमें आपको Memory Card Slot भी मिल जाता है. जिस से आप 1 टीबी तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते है.
Oppo Reno 12 Pro Price
यह फोन आपको Flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट पर से करीब 36,999 रूपये के करीब मिल जाता है. और अगर आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते है तो फ्लिपकार्ट पर आपको पुराने फोन का अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त हो जाता है. और यदि आप फोन खरीदते समय ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करते है तो अलग अलग बैंक की तरफ से मिलनेवाले ऑफर्स का फायदा भी आप उठा सकते है.