दोस्तों अगर आप एक शानदार केमेरा क्वालिटी वाला और तगड़ी लम्बे समय तक चलनेवाली बेटरी वाले फोन के बारे में तलाश कर रहे है तो Poco का यह Poco M6 Pro 5G आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. Oneplus जैसी कम्पनी के फोन को 50 MP के केमेरे के साथ यह फोन आज की तारीख में टक्कर दे रहा है. Snapdragon के प्रोसेसर के साथ और भी बहोत सी खासियत इस फोन में है जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.
Poco M6 Pro 5G Specifications
Poco के इस फोन में आपको Android 13 की ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Qualcomm SM4450 Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो आपके फोन को गर्मी में हिट होने से काफी सेफ रखता है. इसकी शानदार UI MIUI 14 की रहनेवाली है.
इस फोन में आपको रेम और स्टोरेज के कई वैरिएंट देखने को मिलते है, जैसे की 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, और 256GB 8GB रेम के वैरिएंट आपको अलग अलग कीमत में मिल जाते है जिसे के बारे में हमने निचे बताया है.
Poco M6 Pro 5G Display
Poco के इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो 6.79 inches की IPS LCD डिस्प्ले में आपको 550 nits की बढ़िया ब्राइटनेस देखने को मिलती है. 1080 x 2460 pixels के रेजोलुशन वाली इस डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कम्पनी ने Corning Gorilla Glass लगाया हुवा दिया है.
Poco M6 Pro 5G Camera
इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP के wide लेंस और 2 MP का depth लेंस वाला केमेरा मुख्य केमेरा के स्थान पे देखने को मिलता है, और सेल्फी केमेरा की लिए कम्पनी ने 8 MP का wide लेंस वाला केमेरा प्रदान किया है जिस से आप तगड़ी क्वालिटी के साथ अपने फोटो खींचने के आनंद को पूरा कर सकते है.
Poco M6 Pro 5G Battery
Poco कम्पनी ने अपने ग्राहको की बेटरी की समस्या को ध्यान में रखते हुए अपने इस Smartphone में 5000 mAh की 18W के चार्जिंग वाली तगड़ी बेटरी भी दी हुयी है. जो आपको लंम्बे समय तक अपने फोन को इस्तेमाल करने में मदद करती है.
Poco M6 Pro 5G Price
बात करे इस Smartphone के कीमत के बारे में तो इसके वैरिएंट के हिसाब से आपको 128GB 4GB RAM वाला फोन 9,749 रूपये में और 128GB 6GB RAM वैरिएंट वाला 10,499 रूपये में Amazon की शॉपिंग वेबसाइट पर खरीदने को मिल जाता है.