एकदम धांसू लुक वाले Poco M6 Pro 5G फोन में आपको सब से कम बजट में यानि की सिर्फ 12,999 रूपये में मिलती है 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज, और इतना ही नहीं Poco इसमें 6.79 inches की डिस्प्लै के साथ साथ दे रहा है एक दमदार और फ़ास्ट चार्जिंग वाली बेटरी। तो आइये जानते है और भी बहोत कुछ इस फोन के बारे में जो हमने निचे विस्तार से बताया है.
Poco M6 Pro 5G Specifications
Poco के इस तगड़े लुक वाले फोन में आपको Snapdragon 4 Gen 2 का Octa-core प्रोसेसर मिलता है. जिसकी खासियत यह है की Poco को कंपनी ने इस फोन को गेमिंग के शौखिन लोगो के लिए बेहतरीन डिज़ाइन किया है. Android 13 के साथ इस फोन की UI भी बहोत आकर्षक रहनेवाली है.
Poco M6 Pro 5G Display
IPS LCD की 6.79 inches की डिस्प्लै वाले इस फोन में आपको 90Hz के साथ 550 nits भी मिलता है. 1080 x 2460 pixels के बढ़िया Resolution वाले इस फोन में आपको मिल जाती है हाई क्वालिटी की डिस्प्लै। और कम्पनी ने इसमें स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass भी दिया हुवा है जो आपके फोन खरीदने के बाद होनेवाले दूसरे खर्चे से छुटकारा देता है.
Poco M6 Pro 5G Camera
Poco ने इसमें अपने ग्राहक की डिमांड को ध्यान में रखते हुए 50 MP-2 MP ऐसे कुल मिलके दो केमेरे प्रदान किये गए है. और यह केमेरे एक अच्छी और बढ़िया क्वालिटी की फोटो क्लिक करने में काफी सक्षम माने जाते है. LED flash लाइट के साथ आप रात के किसी भी समय एक बढ़िया फोटो ले सकते हो और Selfie फोटो क्लिक करने के लिए आपको इसमें 8 MP का कैमरा मिलता है.
Poco M6 Pro 5G Ram & Storage
इस फोन में आपको कई सारे वैरिएंट मिलते है जैसे की, 4GB RAM-128GB, 4GB RAM-64GB, 6GB RAM-128GB और 8GB RAM-256GB इस प्रकार से आपको कई सारे Ram और Storage वाले वैरिएंट देखने को मिल जाते है. और अगर आप इसमें मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करना चाहते है तो आप किसी भी एक SIM slot में आपका मेमोरी कार्ड लगा के इस्तेमाल कर सकते है.
Poco M6 Pro 5G Battery
5000 mAh की बेटरी वाला इस शानदार Poco के फोन में आपको 18W के चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. हालाँकि 18W का चार्जिंग पावर फ़ास्ट चार्जिंग वाला नहीं कहा जाता है, लेकिन इतने कम बजट में आनेवाले फोन के लिए यह एक बढ़िया साबित हो सकता है.
Poco M6 Pro 5G Price in India
बेहतरीन और तगड़े फीचर्स वाले इस फोन को आप Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर से खरीद सकते है. जहा पर आपको इसकी शुरुआती कीमत 8,999 से लेकर 12,999 तक की कीमत के अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है. और साथ ही में अगर आप फोन खरीदने के समय ऑनलाइन भुगतान करते है तो Amazon की और से कई सारे बैंक के ऑफर्स का फायदा उठा सकते है.
यह जरूर पढ़े: तगड़े लुक के साथ धूम मचा रहा है Infinix का यह स्मार्टफोन
1 thought on “Poco M6 Pro 5G: सिर्फ 12,999 रूपये में मिल रहा है 5000 mAh की बेटरी और 8GB RAM वाला यह धांसू फोन”