pTron Bassbuds Duo में आपको Wireless वाले इयरबड्स मिलते है और 20 Hz का साउंड का Frequency Response मिल जाता है. और Bass के दीवानो के लिए यह कम बजट वाले बड्स वरदान साबित हो रहे है. Passive Noise Cancellation के साथ साथ आपको इस बड्स में और सारी खासियत मिल जाती है. LED Indicator के साथ आपको इस बड्स में एक अलग ही लुक देखने को मिलता है.
pTron Bassbuds Duo Specifications
यह कम बजट वाले बड्स में 5.1 का 10 मीटर का ब्लूटूथ रेंज मिलता है. Voice Assistant जैसे तगड़े फीचर के साथ आपको इसमें पानी में भी चलने का ऑप्शन मिलता है क्यूंकि ये बड्स पूरी तरह से Water Resistant मिलते है. Touch Control का इस्तेमाल करके आप इसमें कॉल के फीचर को कॉल उठा सकते है और किसी भी कॉल को आसानी से रिजेक्ट भी कर सकते है.
pTron Bassbuds Duo Features
यह बढ़िया फीचर वाले बड्स में आपको कम्पनी की और से 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग की वारंटी मिलती है. और इस बड्स के पैकेज में आपको कम्पनी की और से 1 U Earbuds, Charging Case, Charging Cable, User Manual जैसे पार्ट दिए जाते है. इस बड्स में आपको कई सारे कलर्स के ऑप्शन देखने को मिल जाते है.
pTron Bassbuds Duo Battery
दोस्तों pTron के इस बड्स में 32 घंटे तक चलनेवाली बेटरी मिलती है. और इस बड्स के केस की बेटरी कपीसिटी 300 mAh की रहती है. सबसे खास बात इस बड्स की यह हे की आप इसको 1 घंटे में फुल चार्ज करके इस्तेमाल कर सकते है.
pTron Bassbuds Duo Price
इतने सारे बढ़िया फीचर्स वाले इयरबड्स आपको Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर करीब 499 रूपये के आसपास देखने को मिल जाते है. और यदि आप इसे खरीदने के इच्छुक है तो आपको ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करने पर आपको और भी कई तरह के डिस्काउंट प्रदान किये गए है जिसे आप Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.