दोस्तों 5000 mAh बेटरी वाले इस Realme 10 Pro के इस स्टाइलिश फोन ने OnePlus, Oppo or Vivo को फेल कर दिया है. Snapdragon जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ आपको इस फोन में मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन भी दिया गया है. जिस से आप अपनी स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते है.
Realme 10 Pro Specifications
Realme का यह धांसू फोन Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है, जिसमे आपको Snapdragon 695 5G का Octa-core प्रोसेसर मिल जाता है. कम्पनी ने अपने इस फोन में UI 4.0 को देकर इस फोन के लुक को और भी बढ़ावा दिया है.
इस फोन में आपको रेम के बारे में या स्टोरेज के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आपको 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, और 256GB 12GB RAM जैसे कई सारे वैरिएंट देखने को मिल जाते है. और इतना ही नहीं आप अगर मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करना चाहते है तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते है.
Realme 10 Pro Display
600 nits की ब्राइटनेस वाली इसकी डिस्प्ले 6.72 inches की IPS LCD डिस्प्ले प्रदान की गयी है, 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले का रेजोलुशन रेट 1080 x 2400 pixels तक का मिल जाता है, जिस से आपको एक आकर्षक क्वालिटी वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है.
Realme 10 Pro Camera
अगर बात करे इसके केमेरा क्वालिटी के बारे में तो आपको इसमें 108 MP का तगड़ा केमेरा मुख्य केमेरा के स्थान पर मिलता है, और 2 MP का depth लेंस केमेरा के साथ में मिल जाता है. जिसमे आप LED flash का इस्तेमाल करके panorama की फोटो खींचने का मजा उठा सकते है. सेल्फी के लिए कम्पनी 16 MP का केमेरा दिया है जिसमे आप 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम होते है.
Realme 10 Pro Battery
इस में आपको 33W के चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी मिलती है, इस बेटरी को करीब 29 मिनिट तक चार्ज करने पर आपके फोन को 50% चार्ज करके देता है. जिस से आप को कभी इमेरजैंसी में चार्ज करने में भी कोई दिक्क्त नहीं होनेवाली है.
Realme 10 Pro Price
इस फोन को आप Amazon की ऑफिसियल शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है, जहा पर आपको इसके वैरिएंट के हिसाब से कीमत देखने को मिल जाती है. फ़िलहाल Amazon पर 128GB 6GB RAM की कीमत 17,699 रूपये है और 128GB 8GB RAM की कीमत 19,999 रूपये है. और ऑनलाइन भुगतान करके आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है.