आ रहा है DSLR केमेरा, Snapdragon प्रोसेसर और 80W फ़ास्ट चार्जिंग वाला Realme 13 Pro Plus

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Realme 13 Pro Plus: दोस्तों आज के मार्किट में DSLR केमेरा की क्वालिटी के साथ Realme ने अपने एक धांसू फोन को लांच करने की तैयारी कर ली है और इस फोन में आपको 5050 mAh की बेटरी वाला फ़ास्ट चार्जिंग मिलनेवाला है. इस तगड़े फीचर वाले फोन में आपको 8GB रेम से लेकर 16GB रेम तक के अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे. और भी कई सारे फीचर के बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है.

Realme 13 Pro Plus Specifications

Realme का यह फोन Android 14 पर आधारित वर्जन के साथ लांच होगा और बताया जा रहा है की इस फोन में आपको Snapdragon 7s Gen 2 वाला Octa-core का प्रोसेसर भी मिल जायेगा. इस फोन का बजन 190 g के करीब आनेवाला है और Dual SIM वाले इस फोन में आपको पानी से बचने के लिए water resistant का मॉडल तैयार किया गया है. USB Type-C के केबल के साथ इस फोन में आपको एक तगड़ी बेटरी भी प्रदान की गयी है.

Realme 13 Pro Plus Features

Realme के इस बेहतरीन फीचर वाले फोन में आपको 6.7 inches की AMOLED डिस्प्ले मिल जायेगी और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का रहनेवाला है. 950 nits के ब्राइटनेस वाले इस फोन में आपको बढ़िया प्रकार की UI डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इस फोन की डिस्प्ले का Resolution Resolution का रहेनेवाला है.

Realme 13 Pro Plus Camera
Realme 13 Pro Plus Camera

DSLR केमेरा जैसी क्वालिटी के साथ आपको इसमें 50 MP का wide, 50 MP का periscope telephoto और 8 MP का ultrawide ऐसा करके तीन मुख्य केमेरा दिए हुए है. इस मुख्य केमेरा के साथ आप बड़ी आसानी से 4K@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है. और अगर आपको सेल्फी के लिए एक अच्छा फोन चाहिए तो आपको इसमें 32 MP वाला wide सेल्फी केमेरा मिल जाता है. और इस सेल्फी केमेरा से भी आप 1080p@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

Realme के इस फोन में आपको अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जायेगे। जैसे की, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 1TB 16GB RAM ऐसा करके आपको कई तरह के वैरिएंट देखने को मिल जायेगे. और इसमें आपको मेमोरी कार्ड का स्लॉट नहीं दिखेगा जिस से आप अलग से मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते.

Realme 13 Pro Plus Battery

Realme 13 Pro Plus
Realme 13 Pro Plus

80W के wired वाले फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आपको इसमें 5050 mAh की धांसू बेटरी भी मिलनेवाली है. इस फ़ास्ट चार्जिंग वाले फोन को आप करीब
10 मिनिट के अंदर आपके फोन को 50% जितना फ़ास्ट चार्जिंग कर सकते है.

Realme 13 Pro Plus Price & Launch Date

अगर हम बात करे इस फोन के कीमत के बारे में तो यह फोन आपको लांच होने के बाद 34,990 रूपये के आसपास देखने को मिल जायेगा. और जैसा की आपको पता है की नए फोन में कम्पनिया भरी डिस्काउंट प्रदान करती है तो आप उस डिस्काउंट का लाभ लेकर इस फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते है.

इस फोन का लांच तारीख इसी महीने के अंत में 30 जुलाई को बताया जा रहा है. कम्पनी के कहने के मुताबिक आपको यह फोन 30 जुलाई को रात 12 बजे Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए देखने को मिल जायेगा.

यह जरूर पढ़े: Vivo V40 लांच कर रहा है दुनिया की सबसे तेज बेटरी वाला स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग

Leave a Comment