दोस्तों Realme का यह फोन 50 MP की शानदार केमेरा क्वालिटी की बजह से लोगो के दिलो पर राज कर रहा है, सिर्फ इतना ही नहीं कम बजट में आनेवाले इस Realme C65 5G फोन की 5000 mAh की पावरफुल बेटरी के दीवाने हुए है लोग और इसके साथ और भी कई सारे फीचर है जिसे हमने विस्तार से आपके सामने रखा है.
Realme C65 5G Specifications
दोस्तों सबसे पहले अगर हम बात करे इस फोन के प्रोसेसर की तो आपको इसमें Mediatek Dimensity 6300 का Octa-core का प्रोसेसर मिल जाता है, और Android 14 की ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर काम करने वाले इस फोन में आपको Realme UI 5.0 देखने को मिल जाती है. अगर बात करे इस के वैरिएंट के बारे में तो आपको इसमें 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM और 128GB 6GB RAM के कई तरह के वैरिएंट देखने को मिल जाते है.
Realme C65 5G Display
डैशिंग लुक के साथ आपको इसमें 6.67 inches की IPS LCD डिस्प्ले मिल जाती है जो 500 nits ब्राइटनेस वाली रहनेवाली है. 120Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली इस डिस्प्ले में 720 x 1604 pixels का रेजोलुशन प्रदान किया गया है, जिस से आपकी डिस्प्ले को चार चाँद लग जाते है.
Realme C65 5G Camera
आपको इस कम बजट में 50 MP का wide Auxiliary lens/sensor वाला शानदार कैमरा मिल जाता है जिसकी क्वालिटी के लोग आज तक दीवाने रहे हुए है. इतना ही नहीं आप इस केमेरा की मदद से LED flash के साथ panorama के फीचर का आनंद ले सकते है. सेल्फी के लिए कम्पनी ने इसमें 8 MP का wide केमेरा भी दिया है जिसमे आप सेल्फी Panorama का फोटो भी खिंच सकते है.
Realme C65 5G Battery
बेटरी की समस्या को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने अपने इस सबसे बढ़िया 15W की 5000 mAh की बेटरी दे रही है, जिसे आप अपने फोन को सिंगल चार्ज करने पर पुरे दो दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है.
Realme C65 5G Price
Realme का यह बढ़िया फीचर वाला फोन सबसे कम बजट में यानि की सिर्फ 11,499 की शुरुआती कीमत में मिल जाता है. हालाँकि इस फोन के वैरिएंट के हिसाब से इसके कीमत में थोड़े बहुत फेरफार हो सकते है लेकिन आप इस Flipkart से खरीदते समय चेक कर सकते है. और यदि आप खरीदते टाइम ऑनलाइन भुगतान करते है तो आपको एक्स्ट्रा 3500 रूपये तक की छूट दी जा रही है.