आज हम आपके लिए Realme का वो फोन लेकर आये है जिसके बारे में लोगो को काफी इंतजार रहा. Realme GT Neo 6 SE के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 120hz की AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है. लोगो के मन में इस फोन के आने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तो आज हमें मिल रही जानकारियों के हिसाब से हम आपके सामने इसके Specifications साजा करने जा रहे है.
Realme GT Neo 6 SE Specifications
Realme ने अपने इस बढ़िया फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर दिया हुवा है. और इस Realme GT Neo 6 SE में आपको 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM ऐसे कई तरह के वेरिएंट देखने को मिल जायेंगे. और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है जो हमने निचे बताये है.
General | Android v14, Thickness: 8.7 mm, 191 g, In Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.78 inch, LTPO AMOLED Screen, 1264 x 2780 pixels, 450 ppi, 120 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole Display |
Camera | 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS, 4K @ 30 fps UHD Video Recording, 32 MP Front Camera |
Technical | Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset, 3 GHz, Octa Core Processor, 12 GB RAM, 256 GB Inbuilt Memory |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0 |
Battery | 5500 mAh Battery, 120W Super Dart Charging, 5W Reverse Charging |
Realme GT Neo 6 SE Display
6.78 inch, LTPO AMOLED की धांसू डिस्प्ले के साथ Realme GT Neo 6 SE का यह फ़ोन आपको एक अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले प्रदान करता है. जिसमे 450 ppi के साथ 1264 x 2780 pixels की 120 Hz Refresh Rate की display मिलती है. जिसका 360 Hz Touch Sampling Rate रहता है. जो आपको Touch करने में एक अनोखा अनुभव दिलाता है. इस फोन में आपको Punch Hole Display मिलने से आपके फोन को एक अद्भुत लुक मिलता है.
Realme GT Neo 6 SE Camera
इस बढ़िया फोन में आपको 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera मिल जाता है. और अगर हम बात करे सेल्फी फोटो लेने की तो 32 MP Front Camera मिलता है. और अगर आप वीडियो रिकॉर्डिंग के दीवाने है तो इसमें आपको 4K तक का Video Recording करने का मौका मिलता है.
Realme GT Neo 6 SE Ram & Storage
जैसा की हमने पहले ही बताया है की इस Realme GT Neo 6 SE फोन में आपको Ram और Storage के 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM कई तरह के अलग अलग Variant देखने को मिलेंगे। और सबका कीमत अलग अलग होता है. तो आप अपनी जरूरियात के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते है.
Realme GT Neo 6 SE Battery
आज कल सबको फोन में एक अच्छी बैटरी की आवश्यकता होती है. तो Realme ने इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस फोन में 5500 mAh Battery की 120W Super Dart Charging वाली बैटरी प्रदान की है. जिसमे आपको 5W Reverse Charging का Option भी देखने को मिलेगा.
Realme GT Neo 6 SE Connectivity
4G और 5G के ज़माने में इस फोन में आपको ये दोनों Connectivity मिल जाती है. और आपको इस फोन में Bluetooth v5.4 और इसके साथ में USB-C v2.0 मिल जाता है. तो आइये जानते है इस धमाकेदार फोन के कीमत के बारे में.
Realme GT Neo 6 SE Price in India
सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार यह फोन आनेवाले महीने में यानि की June महीने में लांच होने की सम्भावना है. और अगर हम बात करे इसके कीमत की तो सबके के बजट में आनेवाला यह Realme GT Neo 6 SE का फोन भारत के मोबाइल बाजार में जिसकी शुरुआती कीमत 19,500 रुपये होने की आशंका बताई जा रही है. फिर जैसा हमने पहले कहा है की इसके अलग अलग Variant की कीमत अलग अलग हो सकती है.
यह फोन आपको ऑनलाइन मार्किट में बड़ी बड़ी वेबसाइट पर मिल सकता है. जैसे की Amazon, Flipkart या फिर आप इसे Realme की Official वेबसाइट पर से भी खरीद सकते है.
यह भी जरूर पढ़े: Samsung Galaxy M55 5G – Price in India, Specification, आ गया 50MP Selfie Camera वाला धांसू फोन
1 thought on “Realme GT Neo 6 SE: 5500 mAh बैटरी के साथ आ रहा है धांसू फोन, इसके आगे Oneplus और Redmi भी नहीं टिक पाते”