Realme GT6: 20 जून को आने वाला Realme का यह फ़ोन धूम मचा देगा, आइये जानते हैं इसके लीक हुए फीचर्स के बारे में

हमें मिल रही जानकारी के अनुसार Realme की टीम में ऑफीशियली ये अनाउंस कर दिया है कि आने वाली 20 जून को अपना Realme GT6 फोन को भारत के मोबाइल बाजार में लॉन्च करेंगे। यह समाचार Realme के X अकाउंट से ही प्राप्त किए गए हैं. यह फोन 20 जून को भारत में दोपहर के 1:30 लांच किया जाएगा, और Realme ने बढ़िया फीचर्स वाले फोन का प्रमोशन फोटो अपने X अकाउंट के जरिए शेयर किया है. जो देखने में बिल्कुल Realme GT NEO 6 की तरह दिखाई देता है. और पीछे के पैनल LED लाइट के साथ ड्यूल कैमरा दिखाई पड़ रहे हैं.

Realme GT6 Specifications

हालांकि Realme ने ऑफिशियल तोर और फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में अनाउंस नहीं किया है. लेकिन इस फोन के लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन एक बढ़िया फीचर्स वाला फोन साबित हो सकता है और हमें मिल रही जानकारी के अनुसार इस Realme GT6 फोन के कुछ Features लिंक हुए हैं. जो हम नीचे दिए गए हमारे लेख में आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं. Qualcomm Snapdragon के प्रोसेसर के साथ 3.3 GHz का Octa Core Processor मिलता है.

Realme GT6 Display

Realme GT6 में 6.78-इंच फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्लै दिया हुवा है. जिसमे 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ साथ 6,000 निट्स की पीक और बढ़िया ब्राइटनेस होने का अनुमान लगाया जा रहा है. Punch Hole Display के साथ इस फोन में चार चाँद लग जाते है.

Realme GT6 Camera

Realme GT6

अगर हम बात करे इस Realme के केमेरा की तो इसमें Realme ने तीन केमेरा दिए हुए है. जो 50 MP + 48 MP + 32 MP के आते है. इसके लिए आप जैसी चाहे वैसी फोटो खिंच सकते है. 4K तक की Video Recording के साथ सेल्फी के लिए इसमें 32 MP Front केमेरा दिया हुवा है.

Realme GT6 Ram & Storage

12 GB RAM के साथ इस में आपको और भी एक्स्ट्रा 12 GB RAM मिल जाती है. जो आपके फोन की स्पीड को कई गुना बढ़ावा देती है. और बात करे इस फोन के स्टोरेज की तो इसमें आपको 256 GB की मेमोरी मिलती है. जो आपके कई सारे फोटो और विडिओ को संग्रह करती है.

Realme GT6 Battery

6000 mAh की धांसू बैटरी के साथ Realme ने इसमें 100W का Super fast चार्जिंग दिया हुवा है. जो अगर आपके फोन की बैटरी 0% भी है फिर भी यह आधे घंटे में फुल चार्ज करके देता है. और 6000mAh की बैटरी के साथ आप इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है.

Realme GT6 Price in India

अगर हम बात करे इस प्राइस की तो यह Realme GT6 फ़ोन भारत के मार्किट में 49,990 रुपये के आसपास देखने को मिल जायेगा. और 20 जून को आप इसे Flipkart, Amazon जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर से खरीद सकते है. और बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप 2000 से 3000 रूपये तक का आकर्षक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े: सस्ता हुवा Vivo का 64 MP केमेरा वाला फोन, जल्दी कीजिये वरना पस्ताना पड़ेगा.

1 thought on “Realme GT6: 20 जून को आने वाला Realme का यह फ़ोन धूम मचा देगा, आइये जानते हैं इसके लीक हुए फीचर्स के बारे में”

Leave a Comment

Exit mobile version