दोस्तों अगर आप Realme का कोई फोन बिलकुल कम बजट में लेना चाहते है तो कपंनी ने हाल ही में अपने Realme Narzo N61 को मार्किट में लांच करा है जिसमे आपको 8GB की रेम के साथ साथ एक दमदार बेटरी भी प्रदान की जाती है. इस फोन के और भी तगड़े फीचर्स के बारे में जानने के लिए कृपया हमारे इस लेख को पूरा पढ़े.
Realme Narzo N61 Specifications
Android v14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में आपको Side में Fingerprint Sensor देखने को मिलता है, और अगर हम बात करे इसके प्रोसेसर की तो आपको इसमें 1.8 GHz वाला Unisoc T612 Chipset का Octa Core प्रोसेसर मिल जाता है. जो एक कम बजट वाले स्मार्टफोन के लिए ठीकठाक माना जाता है.
Realme Narzo N61 Display
6.74 inch की IPS Screen से आपके फोन को एक शानदार लुक मिलता है, जिसका रेजोलुशन रेट 720 x 1600 pixels का मिलता है. अगर हम बात करे डिस्प्ले के ब्राइटनेस की तो आपको इसमें 450 Nits की ब्राइटनेस देखने को मिलती है. 90 Hz के रिफ्रेश रेट वाली इस फोन की डिस्प्ले का Touch Sampling Rate 180 Hz का मिल जाता है.
Realme Narzo N61 Camera
अगर आप केमेरा के बारे में सोच रहे है तो इस फोन में आपको 32 MP का मुख्य केमेरा मिलता है जो 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है. और अगर हम सेल्फी केमेरे की बात करे तो आपको इसमें 5 MP का सेल्फी केमेरा मिल जाता है.
Realme Narzo N61 Ram & Storage
Realme के इस कम बजट वाले फोन में आपको 8GB की रेम और 64 GB की स्टोरेज और एक दूसरा वैरिएंट 6GB+128GB मिल जाता है. और अगर आप अलग से मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसे फोन में Memory Card Slot भी प्रदान किया गया है.
Realme Narzo N61 Battery
इस फोन में आपको 10W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी मिल जाती है. इस पावरफुल बेटरी के साथ आप अपने फोन को सिंगल चार्ज करने पर दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है.
Realme Narzo N61 Price
Realme के इस फोन के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 7,499 देखने को मिलती है और इसी के साथ इसके दूसरे वैरिएंट 6GB+128GB की कीमत 8,499 रूपये देखने को मिल जाती है. और अगर आप खरीदते टाइम क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको अलग से एक्स्ट्रा 1500 रूपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है.