Realme Narzo N63: दोस्तों आज के ज़माने में कई सारे मोबाइल तरह तरह के फीचर्स बिलकुल कम बजट में प्रदान कर रहे है, ऐसे में आज हम आपके सामने Realme के एक ऐसे फोन के बारे में कुछ बाटे रखने जा रहे है जिसमे आपको मिलती है DSLR क्वालिटी कैमरा मात्र 7,999 रुपए में और एक तगड़ी 5000mAH की बेटरी. और भी कई सारे बढ़िया फीचर्स के बारे में हमने निचे दिया हुवा है.
Realme Narzo N63 Specifications
Realme का यह धांसू फोन Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्यरत है जिसमे आपको Side Fingerprint Sensor देखने को देखने को मिलता है. और इस में आपको Unisoc T612 Chipset का 1.8 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर मिल जाता है.
Realme Narzo N63 Display
डिस्प्ले की बात करे तो आपको इसमें 720 x 1600 pixels के रेजोलुशन वाली 6.75 inch की IPS डिस्प्ले मिल जाती है, जिसका ब्राइटनेस 560nits तक का मिल जाता है इस हिसाब से यह डिस्प्ले बेहतरीन प्र्दशन दिखती है. 90 Hz के रिफ्रेश रेट वाली इस डिस्प्ले में आपको Water Drop Notch Display जैसा फीचर भी देखने को मिल जाता है.
Realme Narzo N63 Camera
आइये अब बात करते है इसके तगड़े केमेरा क्वालिटी के बारे में तो हम आपको बता दे की आपको इस कम बजट वाले फोन में मुख्य केमेरा के रूप में 50 MP का धांसू केमेरा मिल जाता है. जो 1080p @ 30 fps की HD वीडियो रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है. और सेल्फी के लिए Realme ने अपने इस फोन में 8 MP का फ्रंट केमेरा दिया हुवा है.
Realme Narzo N63 Ram & Storage
Realme कम्पनी ने अपने इस फोन में एक और खासियत दी है जो इसकी रेम है, इसमें आपको 4 GB रेम तो मिलती ही है लेकिन इसके साथ एक्स्ट्रा 6 GB की Virtual रेम भी प्रदान की गयी है. और इसमें स्टोरेज के लिए आपको 64 GB की स्पेस प्रदान की गयी है, हालाँकि यह स्टोरेज बहोत कम होती है लेकिन दोस्तों आपको इस फोन में मोमेरी कार्ड लगाने का स्लॉट मिल जाता है जिस से आप अपनी स्टोरेज को आपने हिसाब से बढ़ा सकते है.
Realme Narzo N63 Battery
दुनिया के बहोत सस्ते फोन में आपको 45W वाला फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, और बात करे इसके बेटरी बैकअप की तो आपको इस में 5000 mAh की तगड़ी बेटरी देखने को मिल जाती है. जिसे आप सिंगल चार्ज करने पर आपके फ़ोन को पुरे दो दिनों तक इस्तेमाल करने का आनंद उठा सकते है.
Realme Narzo N63 Price
इस फोन में आपको दो वैरिएंट देखने को मिलते है , जिसमे अगर आप 4GB+64GB वाला फोन खरीदना चाहते है तो आपको यह 7,881 में मिल जाता है. और यदि आप 4GB+128GB वाला वैरिएंट खरीदना चाहते है तो आपको 8,233 रूपये में Flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जाता है.
यह जरूर पढ़े: लीजिये 12,999 में 6000mAH किए बेटरी वाला Motorola G54 5G है सबसे खास, मिल रही है तगड़ी रेम और स्टोरेज