सिर्फ 6,999 रुपए में DSLR क्वालिटी जैसा केमेरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi A3x, 5000mAH की बैटरी जैसे दमदार फीचर्स

नमस्कार दोस्तों, अगर आप Redmi के किसी फोन को सिर्फ 6,999 रूपये में खरीदना चाहते है तो Redmi A3x आपके लिए बखूबी अच्छा साबित हो सकता है, कम्पनी ने अपने इस फोन में बढ़िया केमेरा क्वालिटी के साथ 5000 mAh की दमदार बेटरी भी प्रदान की है. आइये जानते है और भी बहोत कुछ इस सस्ते फोन के बारे में.

Redmi A3x Specifications

यह फोन Android 14 की ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, और इसमें आपको Unisoc T603 का Octa-core प्रोसेसर प्रदान किया गया है. और इस फोन में आपको 64GB 3GB RAM और 128GB 4GB RAM ऐसे करके दो वैरिएंट भी देखने को मिलते है. और यदि आप मेमोरी कार्ड लगाना चाहते है तो इस में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी प्रदान किया हुवा है.

Redmi A3x Display

Redmi के इस फोन में आपको IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका साइज आपको 6.71 inches का मिल जाता है, और 720 x 1650 pixels के रेजोलुशन वाली इस डिस्प्ले की क्वालिटी को इस कीमत में ठीकठाक बताया गया है. कम्पनी ने इसमें डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass भी लगाया हुवा दिया है.

Redmi A3x Camera

इस फोन के केमेरे की बात करे तो आपको इसमें 8 MP का wide और 0.08 MP का auxiliary lens का मुख्य केमेरा LED flash लाइट के साथ प्रदान किया है, जो 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है. सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 MP का wide केमेरा देखने को मिल जाता है.

Redmi A3x Battery

Redmi के इस फोन में आपको कम बजट में एक अच्छी बेटरी देखने को मिल जाती है जो 10W के चार्जिंग के साथ इसे आप चार्ज कर सकते है. इस बेटरी की क्षमता 5000 mAh की रहनेवाली है जिस से आप एक बार फोन को चार्ज करने पर पुरे दो दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है.

Redmi A3x Price

अगर आप इस कम बजट वाले फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह फोन आपको Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर करीब 6,999 रूपये में मिल जाता है, और यदि आप खरीदते टाइम क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपको Amazon की तरफ से एक्स्ट्रा 1500 रूपये तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है.

यह भी पढ़े: Redmi 13C 5G दे रहा है सिर्फ 9,999 रुपए में 50MP का केमेरा क्वालिटी, खरीदने के लिए दीवानी हुई लड़कियां

Leave a Comment

Exit mobile version