दोस्तों अगर आपको सस्ते बजट में 50Mp केमेरा और धांसू 6000mAH की बेटरी वाले फोन की तलाश है तो Samsung Galaxy F14 5G बिलकुल आपके लिए ही बनाया गया है. सिर्फ 10,999 रूपये में आपके एक दमदार क्वालिटी के केमेरा के साथ साथ और भी कई सारे फीचर्स प्रदान किये गए है जिसके बारे में हमने आज इस लेख में विस्तार से बताया है.
Samsung Galaxy F14 5G Specifications
बात करे इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की तो आपको इसमें Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Snapdragon 680 4G का Octa-core प्रोसेसर मिलता है. One UI 6.1 के आधार पर इसकी डिस्प्ले का लुक भी आपको शानदार देखने को मिलता है.
यह फोन की रेम के बारे में बात करे तो 4GB रेम के साथ आपको 64GB की स्टोरेज मिल जाती है, और अगर आपको स्टोरेज की कमी महसूस हो रही है तो आप इसमें अलग से मेमोरी कार्ड लगा के आपने स्टोरेज को बढ़ा सकते है. क्यूंकि कम्पनी ने इसमें अलग से मेमोरी कार्ड स्लॉट प्रदान किया है.
Samsung Galaxy F14 5G Display
90Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले साइज आपको 6.7 inches की मिल जाती है. इस LCD डिस्प्ले का रेजोलुशन रेट 1080 x 2400 pixels का मिल जाता है जिस से आप अपने फिल्म या वीडियो देखने के शोख को पूरा कर सकते है.
Samsung Galaxy F14 5G Camera
सबसे खास बात इसके केमेरा की है क्यूंकि इतने कम बजट में Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन में 50 MP का wide, 2 MP का macro लेंस और 2 MP का depth लेंस ऐसे करके ट्रिपल प्राइमरी केमेरा दिए हुए है. जिसमे आप LED flash के साथ panorama फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते है. सेल्फी के लिए आपको इसमें 13 MP का wide लेंस वाला केमेरा मिल जाता है.
Samsung Galaxy F14 5G Battery
बेटरी के मामले में भी कम्पनी ने इस Smartphone में 25W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी प्रदान की हुयी है, जिसे आप करीब 30 मिनिट चार्ज करके अपनी बेटरी को 50% तक फुल कर सकते है.
Samsung Galaxy F14 5G Price
सैमसंग का यह धांसू फीचर वाला फोन आपको Flipkart पर 11,990 रूपये में खरीदने को मिल जाता है, और इतना ही नहीं आप Axis Bank के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से अगर भुगतान करते है तो आपको एक्स्ट्रा 5% का डिस्काउंट तुरंत प्रदान किया जाता है.