हेलो दोस्तों अगर आप सैमसंग का कोई हाई रेट का फोन लेने के बारे में सोच रहे है तो Samsung अपने इस Samsung Galaxy S23 Ultra 5G में 45,000 रूपये का डिस्काउंट दे रहा है, तो आपके लिए यह 200 MP के धांसू केमेरा वाले फोन को खरीदने का सुनेहरा मौका हो सकता है. आइये हम इस फोन के और भी धांसू फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Specifications
Samsung के इस फोन में आपको Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो Android 14 तक upgradable भी रहता है. Snapdragon 8 Gen 2 वाला Octa-core का प्रोसेसर फोन की चलने की क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है. कम्पनी इस फोन में अपनी और से इसके स्क्रीन की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा के देती है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Display
6.8 inches की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको 1200 nits तक की ब्राइटनेस मिलती है जो आपके फोन की UI को एक शानदार लुक प्रदान करती है. और बात करे इसके रेजोलुशन की तो इसमें आपको 1440 x 3088 pixels तक का रेजोलुशन प्रदान किया गया है. जिस से आपको एक शानदार और आकर्षित स्क्रीन का आनंद मिलता है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Camera
इस फोन में आपको 200 MP का wide, 10 MP का telephoto और 10 MP वाला periscope telephoto और इतना ही नहीं और 12 MP का ultrawide के टोटल चार मुख्य केमेरा मिलते है, जिसे आप DSLR की क्वालिटी जैसे फोटो और वीडियो लेने के लिए सक्षम हो जाते है. LED flash वाले इस केमेरे से आप panorama का आनंद भी उठा सकते है. सेल्फी के लिए आपको इसमें सिंगल 12 MP का wide केमेरा प्रदान किया गया है, जिससे आप Dual video call का फीचर्स भी मिल जाता है. और मुख्य केमेरा द्वारा आप 8K@24/30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Ram & Storage
Samsung ने अपने इस तगड़े फीचर्स वाले फोन में कई अलग अलग वैरिएंट प्रदान किये है, जैसे की, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 1TB 12GB RAM ऐसे आपको इस फोन के कई अलग अलग वैरिएंट मिल जाते है. हालाँकि सारे वैरिएंट के कीमत अलग अलग हो सकते है. जिसे आप खरीदते समय चेक कर सकते है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Battery
हम बात करे इसके बेटरी की तो आपको इसमें 45W के वायर्ड चार्जिंग वाली 5000 mAh की बेटरी मिलती है. और अगर आप वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको इसमें 15W के wireless चार्जिंग से अपनी बेटरी को चार्ज करने का ऑप्शन भी दिया हुवा है.
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G Price
आइये अब बात करते है इसके कीमत के बारे में तो दोस्तों पहले इस फोन का कीमत करीब 1,49,999 रूपये के करीब था, लेकिन हाल ही में चल रहे ऑफर्स के मुताबिक अभी यह फोन आपको Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट पर 79,999 रूपये के करीब खरीदने को मिल जाता है. और इतना ही नहीं अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करके इसको खरीदना चाहते है तो आपको एक्स्ट्रा कई ऑफर्स का लाभ भी मिल सकता है.
यह भी पढ़े: 100W फ़ास्ट चार्जिंग वाले इस OnePlus 11R 5G में मिलता है DSLR क्वालिटी का तगड़ा केमेरा