Samsung आज कल मार्किट में अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है. और ऐसे में Samsung ने अपने तगड़े लुक वाले फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Flip6 को मार्किट में लांच किया है. 50 MP के दमदार केमेरा क्वालिटी के साथ इस फोन में आपको Snapdragon का 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल जाता है.
Samsung Galaxy Z Flip6 Specifications
इस दमदार डिज़ाइन वाले फोन में आपको 8 Gen 3 वाला Snapdragon का 8-core प्रोसेसर मिलता है. side-mounted में आपको इसमें Fingerprint का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा. ये फोन आपको Yellow, Silver Shadow, Mint, Blue, Black, White, Peach कलर में मिल जाता है. और अगर आप बारिश में रील्स या फोटो खींचने के शौखिन है तो ये फोन आपको water resistant में मिलता है. जिस से आपके फोन को भीगने की चिंता से आपको दूर रखेगा.
Samsung Galaxy Z Flip6 Features
अगर बात करे इस फोन के डिस्प्ले की तो आपको Foldable Dynamic LTPO AMOLED 2X की 6.7 inches की डिस्प्ले प्रदान की गयी है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz के करीब रहेगा। 2600 nits की ब्राइटनेस वाले इस फोन की UI देख के आपके होश उड़ जानेवाले है. Cover display वाले इस फोन का Resolution 1080 x 2640 pixels मिल जाता है. Super AMOLED वाली इस डिस्प्ले को आप फिल्म या वीडियो देखते समय एक बढ़िया अनुभव करेंगे.
50 MP का wide एंगल और 12 MP का ultrawide एंगल केमेरा के साथ साथ LED flash और panorama का आनंद भी आपको मिलता है. जहा पर आप 4K@30/60fps तक की HDR10+ की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. सेल्फी केमेरा के लिए Samsung ने इसमें 10 MP का wide एंगल केमेरा भी प्रदान किया है. और सेल्फी केमेरा से भी आप 4K@30/60fps की HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
इस धांसू फोन में आप अलग अलग रेम और स्टोरेज के ऑप्शन को देखेंगे. जिसमे आपको 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM इस प्रकार से वैरिएंट मिल जाते है. और Samsung के किसी भी फोन में 12GB रेम यानि की आपके फोन की स्पीड को सुपरफास्ट बना देता है. और रही बात स्टोरेज की तो 512GB स्टोरेज वाले इस फोन में आप जितना चाहे उतना डेटा संभलके रख सकते है.
Samsung Galaxy Z Flip6 Battery
आपको इसमें wired और wireless चार्जर के दो ऑप्शन देखने को मिल जाते है. जिसमे आपको 25W का wired वाला फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है, और 15W का wireless चार्जिंग का ऑप्शन मिल जाता है. और अगर हम बात करे इसके बेटरी की तो इसमें आपको 4000 mAh की एक दमदार बेटरी मिल जाती है.
Samsung Galaxy Z Flip6 Price
यह फोन आपको Amazon की वेबसाइट पर या फिर Samsung की ऑफिसियल वेबसाइट पर करीब 109,990 रूपये में मिल जाता है. और जैसा की आपको पता है की महंगे फोन में कम्पनी की और से ऑनलाइन भुगतान करने पर बड़ी मात्रा में डिस्काउंट प्रदान किया जाता है. इस डीकॉउन्ट के बारे में आप Amazon की वेबसाइट पर जाके पता लगा सकते है.
यह भी पढ़िए: Top 5 Smartphone Under 15000: बढ़िया फीचर्स वाले इस फोन में मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, अभी ख़रीदे