सबको पता है की अंतरिक्ष में हमारे Solar System Planets में कई बार तरह तरह की हलचल होती रहती है, और ऐसी ही एक बात आनेवाले सप्ताह में होनेवाली है जिसका पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है. जी हां दोस्तों, इन दिनों आकाश में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलनेवाला है. जिस से आप धरती पर से आसानी से देख सकते है. तो आइये जानते है क्या है ये अद्भुत नजारा और आनेवाले सप्ताह में कौन सी तारीख को ये नजारा देखने को मिलेगा.
4th June Parade Of Planets
अगर आपको अंतरिक्ष के बारे में जानने की उत्सुकता है तो हम आपको बता दे की कुछ ऐसी ही अद्भुत हलचल आनेवाले सप्ताह में हमारे Solar System Planets में यानि की अंतरिक्ष में स्थित ग्रहो के बिच में होने जा रही है. यह अद्भुत हलचल आनेवाले सप्ताह में 4th June को होगी. मिल रही खबरों के अनुसार अंतरिक्ष में स्थित छह ग्रह एक सीधी रेखा में दिखे देने वाले है. और ये कोई ऐसे वैसे ग्रह नहीं होंगे, बल्कि जिनके बारे में आप और में पहले से जानते है वो शनि, वरुण, मंगल, अरुण, बुध और बृहस्पति ग्रह एक वृताकार आकृति बनाने जा रहे है.
इस होनेवाली घटना की खास बात यह है की आप इस अद्भुत नज़ारे को पृथ्वी पर से भी निहार सकते हो. ऐसा नजारा तभी होता है जब सारे गृह सूर्य की एक ही साइड पर जमा हो जाते है. और ऐसा कई सालो बाद होता है जो अब अगले सप्ताह होनेवाला है.
Solar System Planets: जानिए कैसे देख सकते है इस घटना को?
मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक, ये नजारा सोमवार की सुबह से ही धरती की कई जगहों पर देखने को मिल जाएगा. और इस के लिए सोमवार की सुबह को दूरबीन लेकर तैयार रहना होगा. यह अद्भुत घटना दुनियाभर में दिखे देगी. और इसको और सही से देखने के लिए आपको कुछ खास उपकरणों की जरुरत होती है. क्यूंकि साधारण दूरबीन की मदद से आपको अरुण और नेपच्यून कुछ धुंधले से दिखे दे सकते है. और साथ में बृहस्पति और बुध की चमक सूर्य के काफी नजदीक होने की बजह से कम हो सकती है.
लेकिन इनमे से कुछ ग्रहो को आप अपनी नंगी आँखों के द्वारा आसानी से देख पाएंगे। जो ग्रह आप अपनी नंगी आँखों से देख सकते है उन ग्रह में मंगल और शनि शामिल होंगे. यह दो ग्रह दूसरे ग्रह के मुकाबले आपको आसमान में थोड़े ऊपर दिख सकते है. और यदि आप इसके बारे में ज़्यादा जानकारी चाहते है तो आप NASA की Official वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
कौन से ग्रह किस स्थान पर दिखे देंगे?
सोमवार की सुबह से दिखने वाले इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए पूरी दुनिया के लोगो में भरी उत्साह है. और लोग इस घटना का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. तो हम आपको बता देते है की इस होनेवाली अनहोनी घटना में शनि ग्रह का स्थान सबसे ऊपर देखने को मिलेगा. और नेपच्यून, मंगल, यूरेनस और बुध ग्रह उसके बार लाइन में नजर आएंगे. उसके साथ ही बृहस्पति क्षितिज सबसे करीब दिखे देने वाला है. मिल रही रिपोर्ट में वैज्ञानिको ने दिए हुए बयांन के हिसाब से साउथ के देशो में रहनेवाले लोगो के लिए इस घटना को देखना काफी आसान हो सकता है.
यह भी पढ़े: किन गलतियो के कारण फोन ब्लास्ट होता है? ब्लास्ट होने से कैसे बचाये?
I love this post! really great stuff. I share this
on my facebook and Instagram and my followers like it.
Keep up the good work 🙂