Solve Smartphone Blast: जैसा की आप सबको पता है की इन दिनों हमारे देश में बहोत गर्मी पड़ रही है. ऐसे में हमारे Smartphone को इस्तेमाल करना कठिन हो जा रहा है. ऐसी गर्मी में हमारे फोन को चार्ज करना मुश्किल हो जाता है. या तो हमारे फोन स्लो चार्ज होते है या फिर ठीक से चार्ज ही नहीं होते। और काम बजट वाले फोन में एक अच्छा कलिंग सिस्टम न होने की बजह से इंटरनेट चलने पर फोन बहोत जैसी गर्म भी हो जाते है. तो आज के इस विषय में हम आपको Solve Smartphone Blast की कुछ बाटे बताने वाले है. जिस से आपको काफी फायदा मिल सकता है.
Solve Smartphone Blast: अपने Smartphone को इतनी गर्मी में कैसे ठंडा रखे?
जैसा की गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में काम बजट वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल करना बहोत मुश्किल हो जाता है. क्यूंकि ऐसे फोन बहोत धीरे चार्ज होते है और कुछ फोन तो चार्ज भी नहीं हो पाते। ऐसे में कई फोन में ब्लास्ट होने की सम्भावना और भी बढ़ जाती है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे कुछ Solve Smartphone Blast के टिप्स लाये है जिसकी बजह से आपको आपके फोन के लिए चिंता करने के जरुरत नहीं होगी।
हम जानते है की हर टेक्नोलोजी में मशीन का इस्तेमाल होता है, और हर मशीन को एक नार्मल टेम्प्रेचर में ही चलाना चाहिए. वैसे ही हमारे स्मार्टफोन के मशीन को ना तो ज़्यादा टेम्प्रेचर ना ही काम टेम्प्रेचर में रखना चाहिए. और वैसे भी आज टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन में उच्च क्वालिटी के प्रोसेसर और बेहतर स्क्रीन की बजह से ज़्यादा गर्मी में फोन जल्दी गर्म हो जाते है. जब कभी ऐसा हो तो सब से पहले फ़ोन को नार्मल टेम्प्रेचर में ले जाके फ़ोन का Cover निकल देना चाहिए. इस से फ़ोन के प्रोसेसर को राहत मिलती है.
ज़्यादा धुप में न चलाये अपना फोन
आजकल ज़्यादा धुप की बजह से लोग अपने फोन को सीधे धुप में इस्तेमाल कर रहे है, ऐसा करने से आपके फोन की ब्राइटनेस कम है. और कभी कभी तो फोन के केमेरा और फ़्लैश लाइट भी काम करना बंध कर देते है. ऐसे में आपके फोन के अंदर के कुछ पार्ट्स को नुकसान पहोच सकता है. तो ऐसा होने से रोके और आपके फोन को ज़्यादा धुप में इस्तेमाल न करे. और अगर ऐसे में आपका फ़ोन ज़्यादा गर्म हो जाता है तो उसे ठंडा होने तक इस्तेमाल न करे.
और अगर ज़्यादा गर्मी की बजह से आपका फ़ोन धीरे धीरे चार्ज हो रहा है, या फिर बिलकुल चार्ज नहीं हो रहा है तो इसका मतलब आपके फ़ोन के अंदर के पार्ट्स में कुछ खराबी आ गयी है. क्यूंकि आजकल के नए स्मार्टफोन्स बहोत तेजी से चार्ज हो जाते है. जिस के हिसाब से गर्मी के कारणवर्ष आपका फोन जल्दी से गर्म हो जाता है. तो आपके फ़ोन को ठंडा होने के लिए आपका फ़ोन चार्ज धीमा हो जाता है. और इसके बारे में कई News वेबसाइट ने भी पुष्टि की है.
इस चार्ज करने के टिप्स से आपके Smartphone को फायदा होगा
आइये हम आपको बताते है Solve Smartphone Blast के कुछ चार्जिंग टिप्स के बारे में. जिस से आपका फ़ोन गर्म भी नहीं होगा और चार्ज भी बड़ी जल्दी से होगा.
- जब कभी आप अपने फ़ोन को चार्जिंग में लगाते है तब आपके फ़ोन के कवर को निकल के चार्ज में रखे.
- अगर आपका फ़ोन Wireless चार्जिंग वाला है, तो गर्मी में आप Wired वाले चार्जिंग का इस्तेमाल करने की कोशिश करे.
- कई बार पुराने फोन में बेटरी की समस्या के कारन भी स्लो चार्ज होता है. तो इसका मतलब यह है की आपके फ़ोन की बैटरी ख़राब हो सकती है.
किस प्रकार से रख सकते है ख्याल?
- हर बार किसी और चार्जर से फ़ोन चार्ज करने की बजाय जिस कंपनी का फ़ोन है उस कंपनी का चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए.
- अगर ज़्यादा गर्मी की बजह से आपका फ़ोन गर्म हो गया है तो उसे ठंडा होने देना चाहिए.
- आपके फ़ोन की पूरी बैटरी ख़तम होने तक का समय न दे. जब थोड़ी सी बैटरी बाकि हो तभी चार्ज में लगा दे.
- 100% चार्जिंग करने की बजाय फोन को गर्मी में 90% चार्जिंग करने की कोशिश करे.
- अगर आपके फोन में कोई प्रॉब्लम है तो उस प्रॉब्लम को ढूंढे और इसका ध्यान रखे.
- जब आपका फोन ज़्यादा गर्म हो जाता है, तब उसे जल्दी ठंडा करने के लिए फोन का कवर हटा देना चाहिए।
- अगर फोन में किसी बजह से पानी चला जाता है तो उसे पूरा सूखने का टाइम देना चाहिए फिर चार्जिंग में लगाना चाहिए।
यह भी पढ़े: Solar Air Conditioner लगाके पाइये बिजली के बिल से छुटकारा, घर में लगाए, जानिए पूरी खबर
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको आपके फोन के बारे में जितनी हो सके उतनी सही खबर आप तक पहोचने की कोशिश की है. अगर आपको हमारी यह पोस्ट से संतुष्टि मिलती है, तो कृपया करके इस पोस्ट को आपके दोस्तों और परिवार के सदस्यों तक पहोचाने की कोशिश करे.
1 thought on “Solve Smartphone Blast: किन गलतियो के कारण फोन ब्लास्ट होता है? ब्लास्ट होने से कैसे बचाये?”