OnePlus को टक्कर दे रहा है Vivo का यह 5000 mAh की बेटरी वाला फोन

दोस्तों आज के मोबाइल बाजार में Vivo का यह फोन OnePlus जैसी पॉपुलर ब्रांड को टक्कर दे रहा है. Vivo T3 5G के इस फोन में सबसे कम बजट में 5000 mAh के साथ साथ 50 MP + 2 MP Triple Rear Camera मिलते है. AMOLED डिस्प्ले वाला यह फोन इतने कम बजट में मिल रहा है की आप सोच भी नहीं सकते।

Vivo T3 5G Specifications

Vivo के इस Vivo T3 5G में आपको 2.8 GHz का Octa Core Processor मिल जाता है. जो गेमिंग और फिल्म देखनेवाले लोगो के लिए वरदान रूप साबित हुवा है. अगर आपके पास बजट कम है और कम बजट में एक स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हे तो Vivo का यह फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

Vivo T3 5G Display

Vivo T3 5G Display

Punch Hole Display के साथ इस शानदार फोन में आपको 6.67 inch की डिस्प्लै प्रदान की गयी है. और AMOLED Screen के साथ इस फोन को आप चाहे कितनी भी धुप में बड़ी आसानी से चला सकते है. 1800 nits Local Peak Brightness वाले इस फोन में डिस्प्ले में 120 Hz Refresh Rate रहनेवाला है. जो आपको आसानी से स्वाइप करने में मदद करता है.

Vivo T3 5G Camera

Vivo T3 5G Camera

फोटो क्लिक करने के शौखिन लोगो के लिए इसमें आपको तगड़ा 50 MP + 2 MP Triple Rear Camera मिलता है. जो एक बेस्ट फोटो क्लिक करने में आपकी मदद करता है. 16 MP Front Camera के साथ आप इसमें बढ़िया प्रकार की सेल्फी का आनंद ले सकते है.

Vivo T3 5G Ram & Storage

Vivo T3 5G Ram & Storage

इस फोन में आपको फ़ास्ट तरीके से चलनेवाली 8 GB RAM की रेम के साथ साथ Vivo की और से और 8 GB RAM की Virtual RAM मिलती है. जिस से आपकी फोन की स्पीड दुगनी हो जाती है. और अगर हम बात करे इसके स्टोरेज की तो इसमें आपको 128 GB Inbuilt Memory मिलती है. और साथ ही में मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट भी आपको मिलता है.

Vivo T3 5G Battery

Vivo की टीम ने इस फोन में सबसे बढ़िया 44W Fast Charging का ऑप्शन प्रदान किया है, और इसकी बेटरी 5000 mAh की मिल जाती है. जो आपको लगभग 36 घंटे तक चलनेवाली रहती है.

Vivo T3 5G Processor

Vivo T3 5G Processor

इस फोन में सबसे खास बात उसके प्रोसेसर की होती है तो इसमें आपको Mediatek Dimensity 7200 Chipset वाला Octa Core Processor मिलता है. जिस से बार बार फोन को हिट लेने के प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाता है. 2.8 GHz के इस प्रोसेसर की लोगो ने काफी अच्छी तरह से सराहना की है.

Vivo T3 5G Price in India

Vivo का यह धांसू फोन आपको Croma या Flipkart जैसी बड़ी बड़ी वेबसाइट पर सिर्फ 19,999 रूपये के करीब मिल जाता है. और यदि आप ऑनलाइन भुगतान करते है तो आपको अलग से बैंक के बम्पर ऑफर्स का लाभ प्राप्त हो सकता है.

यह भी पढ़िए: मार्केट में तहलका मचा रहा है यह 6000 mAh बेटरी और 8 GB Ram वाला Motorola का फोन

1 thought on “OnePlus को टक्कर दे रहा है Vivo का यह 5000 mAh की बेटरी वाला फोन”

Leave a Comment

Exit mobile version