दोस्तों Vivo का यह फोन आज के समय में बाजार में काफी चर्चा का विषय बना हुवा है, Vivo T4 5G के डैशिंग लुक के साथ साथ इसके फेन्स इस फोन में मिल रही खासियत के बारे में जान ने के लिए भी काफी उत्सुक है. 108 MP के मुख्य केमेरा वाले इस फोन में आपको सबसे फ़ास्ट 80W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली एक तगड़ी बेटरी भी मिल जाएगी. इसके और भी कई सारे फीचर्स है जिसके बारे में आज हमने हमारे इस लेख में पुरे विस्तार से बताया है.
Vivo T4 5G Specifications
कम्पनी ने अपने इस फोन के लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए In Display Fingerprint Sensor दिया है जिस से इसकी डिस्प्ले का एक शानदार लुक प्राप्त होता है. Android v14 वर्जिन पर काम करने वाले इस फोन में आपको Snapdragon 7+ का 2.91 GHz वाला Octa Core प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा.
इस फोन में आपको रेम और स्टोरेज के कई सारे वैरिएंट देखने को मिल जायेगे, लेकिन हमें मिल रही जानकारी के अनुसार आज हम आपको 8 GB रेम वाले वैरिएंट के बारे में बतानेवाले है, इसमें आपको 8 GB रेम के साथ एक्स्ट्रा 8 GB Virtual रेम भी मिल जाती है जिस से आपके फोन में टोटल 16GB रेम इस्तेमाल करने को मिल जाती है. और 128 GB स्टोरेज के साथ आप इस फोन में अलग से 1 TB तक के मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है.
Vivo T4 5G Display
शानदार लुक वाली डिस्प्ले में आपको 6.6 inch की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोलुशन 1080 x 2400 pixels तक का मिलनेवाला है, जो आपके फोन के फोटो और वीडियो की क्वालिटी को देखने में चार चाँद लगा देता है. और 1,800 nits Brightness वाली इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट आपको 120 Hz का मिलनेवाला है. जिस से आप डिस्प्ले को इस्तेमाल करते वक्त स्वाइप करने में एक स्मूथ सा अनुभव ले सकते है.
Vivo T4 5G Camera
आज के समय में हर किसी को एक अच्छे फोन के साथ एक दमदार क्वालिटी वाले केमेरा की आवश्यकता होती है, तो Vivo ने अपने ग्राहकों की इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए 108 MP + 2 MP के मुख्य केमेरा दिए है जो एक बेहतरीन और हाई क्वालिटी की फोटो और वीडियो लेने में सक्षम है. और इसके साथ 32 MP के सेल्फी केमेरा से आप अपने रील्स और सेल्फी फोटो लेने का आनद भी ले सकते है.
Vivo T4 5G Battery
बार बार बेटरी चार्ज की समस्या को ध्यान में रखते हुए वीवो ने अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए इसमें 80W के फ़ास्ट चार्जिंग वाली 5000 mAh की पावरफुल बेटरी प्रदान की है, जिसे आप सिंगल चार्ज करने पर अपने फोन को कम से कम दो दिनों तक इस्तेमाल करने में सक्षम होते है.
Vivo T4 5G Price
फ़िलहाल कम्पनी की तरफ से हमारे पास इसके कीमत को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी प्राप्त नहीं हुयी है, लेकिन सूत्रों से हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार यह फोन आपको लांच होते ही Amazon या Flipkart जैसी शॉपिंग वेबसाइट पर 24,990 रूपये में देखने को मिल सकता है. हालाँकि इसके लांच तारीख के बारे में कम्पनी ने कोई ऑफिसियल जानकारी साजा नहीं की है.