दोस्तों इस महीने में अगर आप एक अच्छा और बढ़िया लुक वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो वो का यह फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. 8GB वाले वो के इस फोन में आपको 108MP का कैमरा प्रदान किया गया है और अगर हम बात करें इस फोन के डैशिंग लुक की तो यह फोन दिमाग हिला देने वाले लुक में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo T4 5G Specifications
Vivo के इस आकर्षक फोन में आपको Snapdragon 7+ Gen2 का प्रोसेसर मिल जायेगा जो 2.91 GHz का होनेवाला है. 8 GB RAM वाले इस फोन में आपको एक बढ़िया AMOLED डिस्प्ले भी मिल जाती है. जो आपको एक बढ़िया लुक प्रदान करती है. इस फोन में आपको और भी कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे जो हमने हमारे इस लेख में विस्तार से बताइ है.
Vivo T4 5G Display
6.6 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में आपको धूप में चलने के लिए Amoled स्क्रीन मिल जाता है जो कितनी भी धूप में बड़ी आसानी से आपका फोन के स्क्रीन को देखने में मदद करता है. 399 ppi की ब्राइटनेस के साथ इस फोन में आपको बढ़िया तरीके की UI देखने को मिल जाती है. 120 Hz Refresh Rate के साथ आप बड़ी आसानी से Swipe कर सकते हैं.
Vivo T4 5G Camera
जैसा कि आपको पता है आज के टाइम में लोगों को फोटो खींचने का काफी शोख रहता है तो Vivo ने अपने इस धांसू फोन में 108Mp और 2MP ऐसे करके दो मुख्य कैमरे दिए हुए हैं. जो 1080p @ 30 fps FHD Video Recording करने में काफी सक्षम माने जाते है. सेल्फी लवर्स के लिए वीवो की टीम ने अपने इस फोन में 32 MP Front Camera भी दिया हुवा है. जो आपको एक शानदार सेल्फी लेने का आनंद प्रदान करता है.
Vivo T4 5G Ram & Storage
इस फोन में आपको 8 GB RAM के साथ साथ सिस्टम की और से दूसरी 8 GB RAM भी मिल जाती है जो आपके फोन की चलने की क्षमता को दुगनी कर देती है. जो अपने आप में एक बड़ी बात माना जाता है. 128 GB की स्टोरेज के साथ आप इसमें 1TB तक का मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है.
Vivo T4 5G Battery
बेटरी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस में आपको 5000 mAh की बेटरी देखने को मिल जाएगी जिसे आप 80W के सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर सकते है. जो लगभग 10 मिनिट में ही आपके 50% फोन को चार्ज करके दे देती है.
Vivo T4 5G Price in India
मिल रही जानकारी के अनुसार इस फोन का प्राइस आपको 24,999 रूपये के करीब देखने को मिल जायेगा. हालाँकि यह महज एक अफवाह भी साबित हो सकता है क्यूंकि वीवो की टीम की और से अभी तक इस फोन के रियल कीमत और लांच डेट की ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है.
यह भी जरूर पढ़े: 100W फ़ास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का यह फोन सुर्खिया बटोर रहा है, 50 MP केमेरे के साथ और भी है धांसू फीचर्स